By👍 बोधा जयसवाल
गरीबों का हक दिलाने के लिए एक समाजसेवी को इतना करना पड़ेगा कष्ट
हम बोधा जायसवाल समाज सेवी यह घोषणा करते हैं कि आदर्श गांव देवा से ग्राम सभा की प्रधानी नहीं लड़ूंगा जखनियां द्वितीय से महा प्रधानी लड़ने जा रहा हूं क्योंकि हमने जखनियां द्वितीय से महा प्रधानी लड़ चुका हूं सन 2015 में जखनियां से जिला पंचायत की सीट पर चुनाव लड़ चुके हैं आदर्श गांव में मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ा हूं भ्रष्टाचार पकड़ा जा रहा है अनेकों लोगों द्वारा अधिकारी गढ़ के द्वारा यह सुना गया कि बोधा जायसवाल को प्रधानी का चुनाव लड़ना है इसलिए वह कार्य कर रहे हैं जो कि सभी अधिकारीगण को मालूम होगा यह हमें लड़ाई 24 मार्च 2017 से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं सभी लोगों को मालूम होगा कि मैं जिला पंचायत चुनाव लड़ चुका हूं गांव सभा के विकास के लिए लड़ाई लड़ा हूं भ्रष्टाचार का खुलासा करने के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं हमें अनेकों बार प्रताड़ित किया गया धन से तौला गया लेकिन हम नहीं बीके हम समाजसेवी को इस धरती पर कोई भी व्यक्ति खरीदने वाला नहीं है मैं बिकने वाला इंसान नहीं हूं हम एक समाजसेवी हैं यदि आदर्श गांव के सभी आम जनता खुले मंच से गांव सभा देवा का चुनाव लड़ने के लिए कहेंगे तो लड़ लूंगा नहीं तो मैं जिला पंचायत ही लड़ूंगा क्योंकि अपनी सुरक्षा को देखते हुए हमें एक चुनाव लड़ना है यदि मैं जिला पंचायत लड़ा हमारे जिला पंचायत क्षेत्र में जितनी गांव सभा हैं सभी गांव सभा का विकास देखने को मिलेगा सभी प्रधान जी लोगों का जांच कराते रहेंगे और भ्रष्टाचार को मिटाते रहेंगे क्यों सभी गांव सभा के प्रधान जी लोग 1000000 /2000000 रूपया खर्चा करके चुनाव लड़ते हैं चुनाव लड़ना है तो शादे में लड़े चुनाव आएगा जिस को चुनना होगा सभी ग्रामवासी चुनेंगे आप लोग धन का प्रलोभन मुर्गा दारू का प्रलोभन क्यों देते हैं इसमें मूल रूप से चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति का दोष है और आम जनता भी उसका लाभ उठाती है सभी प्रत्याशियों से मुर्गा दारु खाती है जब वोट मारना होता है तो केवल एक ही आदमी वोट मारा जाता है सभी प्रधान जी लोगों का यह कहना है कि हमने चुनाव में इतना खर्चा किया उसको निकाल रहा हूं यदि आपके पास शक्ति नहीं है तो क्यों चुनाव लड़ रहे हैं सरकारी धन से खर्चा नहीं निकाला जाता सरकारी धन जो है गरीबों के लिए सरकार हम लोगों से टैक्स ले कर देती है हमारे ही धन का सभी प्रधान जी लोग चोरी कर रहे हैं अब सभी प्रधान जी लोगों का खैर नहीं है सभी लोगों को हिसाब देना होगा यदि लूटना है तो प्रधानी लड़ना छोड़ दे भ्रष्टाचार के खिलाफ हम समाजसेवी बिगुल फूंक चुके हैं मुझे जहां तक लड़ाई लड़नी होगी हम लड़ेंगे सभी लोगों से हमारा कहना है आज के डेट में देवा गांव भ्रष्टाचार मुक्त करके दिखा दूंगा यह मैं प्रण कर के बैठा हूं यदि किसी में दम हो तो हमें रोक कर दिखा दे यदि हमारे ऊपर कोई घटना घटती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन एवं बाहुबली जब्बार अंसारी जी की होगी क्योंकि हम गरीबों की आवाज उठा रहे हैं गरीबों का शोषण हुआ है गरीबों का लूटा गया है यदि बाहुबली जब्बार अंसारी जी में दम हो सरकार के अधिकारीगण में दम हो तो खुली बैठक करके एक दिन में ही सारे भ्रष्टाचार का खुलासा हो सकता है लेकिन सभी अधिकारीगण माल खाए हुए हैं सभी लोग फंसते नजर आ रहे हैं यदि प्रधान जी घूस दिए हैं क्यों घुस दे रहे हैं घूस लेने देने का भी साक्ष्य मेरे पास है हम समाजसेवी सभी साथियों साथ और आर्शीवाद लेकर यह लड़ाई लड़ रहा हूं हर बिंदु पर गरीब जनता का हक़ लूटा गया है यदि मैं जिंदा रहा तो खुलासा होकर रहेगा यदि मुझे गोली मार दी गई तो मैं स्वामी जी की धरती पर शहीद होने के लिए कफन लेकर तैयार हैं क्योंकि मरना सत्य है लेकिन कौन किसके लिए मरता है यह देखना है जैसे मे भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद महात्मा गांधी इंदिरा गांधी एवं अन्य देश भक्त भारत की धरती पर शहीद हुए उनका नाम अमर है उसी तरह हमारा भी नाम अमर हो जाएगा कि कोई व्यक्ति गरीबों के हक के लिए शहीद हो गया यह बीड़ा हम अकेले उठाए हैं हमारे साथ कोई नहीं है हम अकेले ही लड़के माननीय प्रधानमंत्री जी माननीय मुख्यमंत्री जी के सपनों को साकार करेंगे और भ्रष्टाचार मुक्त देवा गांव को करके दिखा देंगे जब यह गांव सभा में इतना बड़ा भ्रष्टाचार पकड़ा जा रहा है तो हर गांव सभा की क्या हाल होगा अधिकारी बनने के बाद प्रधान बनने के बाद उनका बंगला उनका मोटर गाड़ी सब कुछ कहा से आ जा रहा है वह कहां से आ रहा है गरीबों का हक लूटा जा रहा है इसीलिए वह आ रहा है माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश का पालन नहीं हो रहा है जिला अधिकारी महोदय श्री मंगला प्रसाद सिंह यह कह रहे हैं देवा गांव के प्रधान से बोधा जायसवाल की पटती नहीं है हम श्रीमान जी से आग्रह करते हैं कि कोई भी एक प्रमाण दिखा दे हम से प्रधान जी से मारपीट हुई हो कोई f.i.r. हुआ हो कोई गाली गलौज हुआ हो हम कागज की गोली बना कर मार कर रहे हैं यह कहीं गोली से प्रधान जी के सीने में लग रही है सभी अधिकारी गण के सीने में लग रही है यह सब शब्द आम जनता को सभी देशवासियों को सोचने का विषय है यह मैं अपने हृदय से बोल रहा हूं यदि मुझसे कोई गलती हुई हो तो सभी देशवासियों से सभी अधिकारीगण से मैं क्षमा मांगता हूं जय हो स्वामी सहजानंद सरस्वती!
0 Comments