ऐतिहासिक किरदार निभाना चैलेंजिंग रहा, शबाना
डिजिटल प्लेटफॉर्म सिर्फ नए कलाकारों को ही नहीं बल्कि पुराने और अनुभवी कलाकारों को भी नए प्रयोग करने के मौके दे रहा है।
इस प्लेटफार्म पर कुछ ऐसा ही मौका देखते हुए अभिनेत्री शबाना आजमी ने भी अपनी पहली वेब सीरीज द एंपायर स्वीकार की।
पहले इसका निर्माण मुगल शीर्षक से किया गया था लेकिन बाद में निर्माताओं ने बदल दिया।
औ इस शो के बारे में शबाना का कहना है कि मुझे इसकी स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई मैं हमेशा से कोई ऐतिहासिक किरदार निभाना चाहती थी लेकिन शो में पहली बार ऐसा किरदार निभाना मेरे लिए चैलेंजिंग रहा।
मेरे किरदार की विशेषता है कि वह एक शिक्षित और असाधारण महिला है और वह किंग मेकर है हम अक्सर सिर्फ पुरुष को ही किंग मेकर के तौर ही देखते हैं लेकिन इस कहानी में मैं किंग मेकर हूं वही डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारे में शबाना कहती हैं।
लोगों का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कंटेंट देखने का नजरिया अलग होता है।
डिजिटल प्लेटफॉर्म सभी कलाकारों के लिए उम्र हटकर सिर्फ कहानी से ताल्लुक रखने वाला चैलेंज जी काम लाएगा।
0 Comments