यह आप देखिए हम बोधा जायसवाल समाज सेवी राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारण संगठन के मंडल अध्यक्ष एवं जायसवाल सर्बवर्गीय महासभा के मिडिया प्रभारी को जन सुचना विभाग लखनऊ के द्वारा नोटिस देकर लखनऊ तलब किया गया है साथ ही में जिलाधिकारी महोदय गाजीपुर को भी तलब किया गया है दिनांक 26/10/2021 को जनसुचना कार्यालय गोमती नगर लखनऊ हम समाजसेवी को लखनऊ पहुंच कर इस लड़ाई को लड़ेंगे और गरीबों का हक दिलाएंगे यह सोचने का विषय है कि आज तीन बर्षो के बाद हमारी फाईल खोली गई है हम समाजसेवी को हर विषय पर जबाब देना है हम समाजसेवी जबाब देने के लिए सक्षम हु हम समाजसेवी को ख़ुशी का इजहार हो रहा है कि हमारी बात लखनऊ तक पहुंची हमारी सुनवाई लखनऊ जनसुचना आयोग में सुनी जाएगी अभी तो हम समाजसेवी को इससे बड़ी से बड़ी लड़ाई लड़नी है हम समाजसेवी भ्रष्टाचार के खिलाफ आम जनता को जागरूक किया है और करता रहुगा आम जनता से निवेदन है कि हमारा साथ दे और हम समाजसेवी को आर्शीवाद दे ताकि गरीबों के हक के लिए लड़ाई लड़ सकु हमारा भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा
0 Comments