मायके से नहीं लौटी पत्नी तो नाराज युवक ने लगा ली फांसी गई जान -चितईपुर थाना क्षेत्र के राजेंद्र विहार कॉलोनी नेवाडा केले नंबर 13 में किराए के मकान में रहने वाले निशांत झा ने शनिवार को फांसी लगाकर जान दे दी पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि उसके और उसकी पत्नी मे हमेशा विवाद होता रहता था हालांकि हादसे के समय वह मायके में थी जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मूल रूप से निजामाबाद मोहल्ला मधुबनी बिहार के रहने वाले निशांत विगत 3 वर्षों से राजेंद्र विहार कॉलोनी में श्रीकांत त्रिपाठी के मकान में रहकर प्रेम गुप्ता की गाड़ी चलाते थे शुक्रवार को निशांत शराब पीकर घर आए विवाद के बाद पत्नी अपने मायके चली गई निशांत अपनी पत्नी से मिलने रात में गया था लेकिन पत्नी ने नशा छोड़ने की नसीहत दी आने से मना कर दिया इसके बाद घर आकर देर रात किसी समय साड़ी का फंदा बनाकर निशांत ने फांसी लगा ली
0 Comments