एयरपोर्ट पर टूट गई सांसे -लिवर में इन्फेक्शन के इलाज के लिए बड़ा बेटा लेकर जाने वाला था महानगर बाबतपुर एयरपोर्ट पर ही टूट गई सांसे वाराणसी एयरपोर्ट के पोर्टिको क्षेत्र में आज एक यात्री की मौत हो गई वह पहले से ही बीमार थे परिवारी जन उन्हें शनिवार को विमान से इलाज के लिए मुंबई ले जाने वाले थे उनके बेटे की 15 दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी जौनपुर जिले के विवेकी पूर्व गोपालापुर निवासी सुरेंद्र सिंह के लीवर में इंफेक्शन हो गया था इलाज के लिए उन्हें उनके बड़े बेटे अंबुज सिंह मुंबई लेकर जाने वाले थे सुबह करीब 10:00 बजे लोग उनको लेकर एयरपोर्ट पहुंचे एयरपोर्ट पहुंचने पर उनकी हालत खराब होने लगी एयरपोर्ट पर मौजूद चिकित्सक को बुलाकर उनकी जांच कराई गई तो चिकित्सक ने मौत की पुष्टि की मौत के बाद अंबुज योगिता और संयोगिता आदि परिवारीजन शव लेकरघर लौट गए परिवारी जन ने बताया कि सुरेंद्र सिंह मुंबई में रहकर ही एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे 15 दिन पूर्व उनके बेटे आशीष सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी मौत के बाद भी घर आए थे शनिवार को परिवारी जन उन्हें मुंबई स्थित टाटा अस्पताल में इलाज के लिए ले कर जाने वाले थे !
0 Comments