यूट्यूब चैनल के माध्यम से 180 देशों से अधिक लोग ब्रज भूषण दुबे का वीडियो देखते हैं वीडियो देखने वाली संख्या अब तक 2:15 और अब पहुंच गई है 13 अगस्त की रात 10:30 बजे तक उनकी सब्सक्राइबर संख्या 1000000 हो गई थी यह एक ऐसा मुकाम है जहां पहुंचने के लिए क्रिएटर को कठिन परिश्रम और लगन के साथ ही जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है यूट्यूब में श्री दुबे के समस्त वीडियो एवं विषय वस्तु का परीक्षण पर उन्हें शत प्रतिशत खराब पड़ा फिर उन्हें गोल्ड क्रिएटर अवार्ड और प्रश्न पत्र कैलिफोर्निया से भेजा गया।
देखा जाए तो दुबे जी एक बहुत ही सम्मानित व्यक्ति हैं हमेशा गरीब कमजोर असहाय की आवाजों को उच्च अधिकारियों तक आवाज पहुंचाना एवं न्याय दिलाना इस तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।
प्रशस्ति पत्र में लिखा है कि बीजिंग की परिधि के आसपास 13 गुना पेरिस के आसपास 14 गुना एवं न्यूयॉर्क आसपास 15 गुना देखा गया है आपने अपनी विश्वसनीयता रचनात्मकता एवं समर्पण के माध्यम से एक गतिशील समुदाय का निर्माण पूरी दुनिया में किया है।
आपकी अनूठी आवाज और दृष्टि से प्रेरित होकर लोग आपको देखते हैं यूट्यूब की सीईओ सुनैन ओजस की ने यह भी लिखा है कि यूट्यूब ने एक ऐसे मंच की शुरुआत की है जहां कोई भी अपने आप को प्रसारित कर सकता है और अपने उसे ही सही मायने में कर दिखाया है आपने आज सिद्ध कर दिया कि कोई भी सपना बहुत बड़ा नहीं होता और ना ही कोई विवरण छोटा होता है इस सम्मान के लिए कुंभनाथ जायसवाल गुल्लू सिंह यादव संजय भाई सोमनाथ यादव अंबुज कुमार चंद्र भूषण दुबे आशीष कुमार सिंह सुनील राजन दुबे मोहम्मद साहब शेख भास्कर सुरेंद्र नाथ सिंह संजय आशीष कुमार राजू बंसराज यादव श्रवण कुमार यादव निखिल आदि ने शुभकामना व्यक्त किया।
0 Comments