यह रोड है जानलेवा -वाराणसी शहर के ट्रामा सेंटर से लेकर टिकरी से लगे हाइवे तक 8 किलोमीटर की सड़क है इससे डामर पूरी तरह से उखड़ चुका है सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं छितपुर के पास सड़क सड़क के छोटे तालाब के रूप में तब्दील हो गई है भोजपुरी सड़क में बारिश का पानी भरा हुआ है लोगों को पानी भरा होने के कारण गड्ढों का अंदाजा नहीं लग पाता है और भी हादसे के शिकार हो रहे हैं इस रोड से स्कूली बस एंबुलेंस समेत हजारों लोग रोज आना जाना करते हैं !
सूर्यकांत पांडे ने बताया कि 1 दिन में बाइक से रात में सड़क से गुजर रहे थे इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने उन्हें दौड़ा लिया मैं किसी तरह बचते बचाते ट्रामा सेंटर रोड के पास पहुंचे इसी बीच खराब रोड में गाड़ी संभाल नहीं पाई और वह लड़का के गिर पड़े गली मत यही रही की गाड़ी रफ्तार धीमी होनेहोने की वजह से सिर्फ कोहनी और घुटने में ही चोट आई अब रोड को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं !श्री गोवर्धन के अनिल कुमार ने बताया कि ट्रामा सेंटर से टिकरी रोड के बीच दिन भर काम के सिलसिले में चार पांच बार आना जाना पड़ता है कुछ दिन पहले रोड के गड्ढे में बाइक फिसलने से रीड की हड्डी इजरड हो गई काफी दिनों तक बेड रेस्ट और दवा खाने के बाद भी आराम नहीं मिला कई डॉक्टरों को दिखाया इसमें लंबा खर्च आया और अब भी कमर में दर्द है ट्रामा सेंटर भगवानपुर छी तपुर सीर गोवर्धन टिकरी तारापुर नरोत्तमपुर समित प्रमुख शहरी आबादी के हजारों लोगों का इस मार्ग से आना जाना है नो एंट्री के बाद रात में सैकड़ों ट्रक डंपर और ट्रेलर ट्रक यहां से गुजरते हैं इससे सड़क और तेजी से उभरती जा रही है
0 Comments