माननीय परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार हम बोधा जायसवाल समाज सेवी श्रीमान जी से निवेदन करता हूं कि रात्रि 8 बजकर 30 मिनट पर गाजीपुर से आजमगढ , लखनऊ, कानपुर तक जाने वाली एसी बस का स्टावेज दुल्लहपुर में नहीं है उस बस का स्टावेज गाजीपुर मुख्यालय से सिधे आजमगढ है जिसका किराया 122 रुपया है अतः श्रीमान जी से निवेदन करता हूं कि दुल्लहपुर में उस एसी बस स्टावेज देने की कृपा करें क्योंकि दुल्लहपुर गाजीपुर का आखिरी छोर है रेलवे स्टेशन है इसलिए आम यात्रियों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है गरीबों को मुख्यालय से आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है गाजीपुर से आजमगढ की दुरी 70 किलोमीटर है गाजीपुर से दुल्लहपुर की दुरी 31 किलोमीटर है जनहित को देखते हुए जिला मुख्यालय को देखते हुए दुल्लहपुर में स्टावेज देना जरूरी है हम समाजसेवी होने के नाते आप श्रीमान जी से नम्र निवेदन करता हूं इस विषय पर ध्यान देने की कृपा करें आम जनता आप का आभारी रहेगी जनहित में जारी
0 Comments