Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

रूस का दिव्यांग केंद्र पर मिसाइल हमला मलबे में दबे 267 लोग

 खर्कीव।प्राप्त जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि रूसी सेना ने शुक्रवार को खाद क्यों के पास एक दिव्यांग देखभाल केंद्र पर मिसाइल दागी और बम बरसाए हमले में केंद्र की इमारत ढह गई इमारत के मलबे से अब तक केंद्र में रह रहे 330 दिव्यांगों में से 63 को निकाल लिया गया है।

लेकिन अभी भी 267 मलबे में दबे हुए हैं इससे पहले मैरी यू पोल के प्रस्तुति अस्पताल पर भी रूसी बमबारी में कई महिलाएं और बच्चे मारे गए थे और दर्जन अन्य घायल हो गए थे।

खार क्यू के एक अधिकारी ओएलएक्स इन ए गुलाब ने बताया कि रूसी सेना शहर को घेरे हुए हैं और लगातार बमबारी कर रही है यूक्रेन ने अस्पताल और दिव्यांग केंद्र पर हम लोग को युद्ध अपराध करार दिया है अधिकारी ने बताया कि इनमें से कई दिव्यांग व्हीलचेयर पर चलते हैं शहर के मेहर और तेरेखोव ने बताया कि रूसी अब तक 48 स्कूलों को मिसाइल हमलों से तबाह कर चुके हैं यूक्रेन ने कहा रूसी हमलों में अब तक सैनिकों से कई गुना ज्यादा नागरिक मारे जा चुके हैं युकेरनी सेना के मुताबिक वह हम लोहारों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है और अब तक रूसी सेना को भारी नुकसान पहुंचाया गया है।


Post a Comment

0 Comments