कांचे ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए गीत गाती हुई महिलाएं ने पूजन अर्चन किया!
आज मोहम्मदाबाद थाना अंतर्गत परानपुर ग्राम सभा में आज दिन शनिवार को छठ महापर्व आस्था के साथ मनाया गया!
विख्यात छठ का पर्व प्राचीन परंपरा से हटकर है!
सनातन धर्मवालियों ऐसा महापर्व हो गया है
👉कि पंडित और पुजारी की जरूरत नहीं होती
पुरुष तन मन धन के सहयोग से स्वयं की सुविधा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के बाद पूजा अर्चना करते हैं!
तथा उगते हुए सूरज को प्रणाम करने वाले संसार में भारत ही एक ऐसा एकमात्र देश है तथा जहां डूबते हुए सूर्य को अर्घ देने की परंपरा है जिसका जीता जागता उदाहरण आज दिन शनिवार सुबह छठ के दिन आराधना के साथ जल में खड़े होकर महिलाएं व्रत करती हुई पानी में डुबकी लगाती हैं !
उगते हुए सूर्य को प्रणाम करके घर जाती है!
और अपने व्रत को संपन्न करती हैं!
जिसमें उपस्थित रविंद्र सिंह यादव वीरेंद्र यादव, मनोज गौड़, विपिन गुप्ता पारसनाथ प्रजापति प्रदीप गुप्ता राजू गुप्ता सोल्जर गुप्ता अंकित गुप्ता मिलन शर्मा शंभू गुप्ता दयाशंकर गुप्ता आदर्श गुप्ता लड्डू गुप्ता सोनू गुप्ता सूरज गुप्ता जितेंद्र प्रजापति
हरिओम गुप्ता, मारकंडे गुप्ता, अमित गौड़ संतोष गौड़
जिसमें समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे!
अमित गुप्ता की रिपोर्ट
9839893208
0 Comments