गांव की हालत सुधर सकती है lअगर ऐसा प्रधान का काम हो
BY,खान अहमद जावेद
उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर!l
गांव की हालत सुधर सकती है lअगर ऐसा प्रधान का काम हो तो पूरे देश की हालत सुधर सकती हैl जनपद गाजीपुर अंतर्गत थाना गहमर के गांव सभा बारा के प्रधान राबिया तबस्सुम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद अकबर खान द्वारा गांव के लोगों से वादा किया था lजब अल्लाह मौका देगा तो जरुर गहमर थाना अंतर्गत मोजा रसूलपुर मैं ट्रैक्टर हार्वेस्टर वगैरा गाड़ियों को जाने के लिए पुल का निर्माण किया जाएगा lक्योंकि नाहर होने के कारण ट्रैक्टर: हार्वेस्टर गाड़ी नहीं जा पाती थीl यह गाड़ियां गहमर मौजा से होकर रसूलपुर जाती थीl जिस से गहमर निवासियों से अक्सर झड़प भी हो जाया करता थाl या उनको मुआवजा देना पड़ता थाl इन परेशानियों से दूर करने के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा पुल का निर्माण शुरू करा दिया गया है lक्षेत्र के किसानों का कहना था कि यह एक इंकलाबी कदम हैl इस पुल के बन जाने से 1000 बीघा के किसानों की समस्याएं दूर हो जाएंगी और गांव से लोगों को आने जाने में काफी आसानी हो जाएगीl और अब हम लोगों का खेत काफी नजदीक हो जाएगाl और इस काम को गांव के लोग कभी भुला नहीं सकते हैंl
अपने क्षेत्र से जुड़ी खबरों के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं
9839893208
0 Comments