Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

स्पोर्ट्स की संभावनाएं जनपद गाजीपुर में काफी अधिक

स्पोर्ट्स की संभावनाएं जनपद गाजीपुर में काफी अधिक 





स्पोर्ट्स की संभावनाएं जनपद गाजीपुर में काफी अधिक 
एम 0डब्ल्यू0 अंसारी पूर्व डीजीपी 

By,खान अहमद जावेद 
उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर l
जनपद गाजीपुर फौज के लिए प्रसिद्ध है l लेकिन अब दूसरे क्षेत्र में भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं lआज उसी एक कदम को आगे बढ़ाते हुए अल अनसार हिंदी स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान में आज थान दिलदारनगर अंतर्गत ग्राम सभा ओसियां मैं स्थित मुजाहिद ए आजादी हाजी अहमद अली अहाता में क्षेत्र के स्पोर्ट्स बच्चों में जर्सी और खेल सामग्री का वितरण किया गयाl
इस अवसर पर अल अंसार हिंद स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष एम 0डब्लू 0अंसारी आईपीएस रिटायर्ड डीजीपी छत्तीसगढ़ ने कहा कि इस क्लब द्वारा भोपाल में फुटबॉल और हॉकी खेल में एक स्थान प्राप्त कर रहा है और यहां के बच्चे नेशनल खेल खेल रहे हैं l जनपद गाजीपुर ऐसा जनपद हैl जहां युवकों को सवारने जरूरत है lयहां के बच्चों में ऐसी प्रतिभा है जो फुटबॉल; हॉकी ; कबड्डी ; खो खो खेल में बहुत जल्द नेशनल और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन सकते हैं l लेकिन अफसोस की बात हैl इसकी तरफ यहां के राजनीतिक पहरेदार द्वारा ध्यान नहीं दिया गया lइसकी तरफ ध्यान देने की जरूरत हैl 
इस अवसर पर रफीक खान पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी कमांडेंट बीएसएफ शम्स तबरेज खान ,शिव बचन सिंह कुशवाहा बैंक मैनेजर सुखराम जी हिसामुद्दीन खान, नेशनल फुटबॉल कोच हैदर अली खान के साथ-साथ काफी संख्या में खिलाड़ी हाजी अहमद अली अहाता में उपस्थित थेl l लोगों ने उम्मीद जाहिर किया बहुत जल्द अल अंसार हिंद स्पोर्ट्स क्लब द्वारा जनपद गाजीपुर में भी एक स्थान प्राप्त कर लेगा सिर्फ स्कोर दिशा देने की जरूरत हैl

Post a Comment

0 Comments