Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा युवा गाजीपुर के युवा जिलाध्यक्ष राज कुमार सिंह के नेतृत्व में मनिहारी


आज दिनाक 11/11/2020 को अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा युवा गाजीपुर के युवा जिलाध्यक्ष राज कुमार सिंह के नेतृत्व में मनिहारी ब्लाक के प्रांगण में संगठन के कार्यकर्ताओ एव स्थानीय किसानो द्वारा अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल प्रारम्भ हुआ इस मोके पर युवा जिलाध्यक्ष ने बताया की पिछले सितंबर 28 सितंबर को उप जिला अधिकारी जखनियां के द्वारा इस आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ था कि 1 महीने के अंदर सारे के सारे बेसहारा पशु गो आश्रय केंद्र भेज दिए जाएंगे l










लेकिन लगभग 2 महीने होने को आए हैं अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है बीच-बीच में भी इन अधिकारियों को इस बात की चेतावनी भी दी जा रही थी की मांगे पूरी नहीं हुई तो हम लोग फिर से अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होगे लेकिन इनके कानों पर जूं तक नहीं रहेगारहेगाl





 


आज फिर मजबूर होकर हम लोग अनशन के लिए मजबूर हुए हैं उसके उपरांत आज फिर उपजिलाधिकारी जखनिया और खंड विकास अधिकारी मनिहारी द्वारा अपनी मजबूरियों को बताते हुए फिर समय मांगा इस पर संगठन के कार्यकर्ताओं व किसानों के आपसी सहमति से उन्हें 5 दिसंबर तक का समय दिया गया इस पर उपजिलाधिकारी जखनिया ने बताया की तय सीमा के अंदर ही सारे के सारे पशु को आश्रय केंद्र में होंगे इस पर युवा जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह आखरी मौका दिया जा रहा है इसके बाद कोई सुनवाई नहीं होगी और अगर फिर हम लोगों को अनशन के लिए बाध्य किया गया तो इसका बहुत गंभीर परिणाम होगा इस पर उपजिलाधिकारी ने बताया कि वह नौबत नहीं आएगी तब जाकर धरना समाप्त हुआ इसके साथ-साथ युवा जिला अध्यक्ष ने जिलाधिकारी के माध्यम से किसानों के धान खरीद की समस्या को भी सामने रखा तथा कहा कि धान की खरीद पूरी इमानदारी व पारदर्शिता के साथ की जाए और उन के माध्यम से अभी मांग की गई कि किसानों के बच्चों की स्कूल से लेकर महाविद्यालय तक की फीस को माफ किया जाए क्योंकि नो स्कूल में फीस वाला फार्मूला लागू होना चाहिए इस मौके पर ब्लॉक प्रभारी सुमित सिंह आलोक सिंह अभय सिंह सुधांशु सिंह रौनक सिंह सत्यम सिंह शिवम सिंह जुगनू सिंह आलोक सिंह विवेक सिंह रिशु सिंह रौनक सिंह सत्यम सिंह अमन सिंह कल्लू समर सिंह सुधांशु राकेश आकाश आदित्य सिंह मिथिलेश अनुराग अंगद अखंड आशीष सिंह जुगनू गोपाल आदि लोग थे आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे l



 अमित गुप्ता की रिपोर्ट

9839893208
 

Post a Comment

0 Comments