Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

इस गरीब मजदूर किसान की कीजिए मदद


इस गरीब मजदूर किसान की कीजिए मदद! 






 

प्रेसनोट

-----------



भारतीय मानव समाज पार्टी का मैं  प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव केवट राम जतन राम बिन्द आज मैं दैवी आपदा के तहत आग लगी की घटना में आया हूं। देवनाथ बिन्द पुत्र स्वर्गीय शंकर बिंद, ग्राम मदनहीं तिलवंईयां तहसील गाजीपुर जिला गाजीपुर के घर पर दिनांक 14 नवंबर 2020 को दीपावली के दिन रात में समय लगभग 8:00 बजे के आसपास देवनाथ बिंद खाना खाकर सो रहे थे। इनके घर पर एकाएक कहीं से आग लग गयी! 



-----------



 जिसको यह जान नहीं पाए और सोने पर इनको आग जलने की आवाज खर खर आहट पर यह जाग उठे और तत्काल घर में रखा हुआ पानी फेंक कर घर में अपनी वृद्ध माता को और बच्चों को किसी तरह से बाहर निकाले तब तक आग विकराल रूप पकड़ लिया था जिससे इनकी 3--3 घर की झोपड़ियां तत समय जलकर राख हो गई। घर रूपी झोपड़ी में रखा गया इनका सब अनाज कपड़ा समान गृहस्ती का सब जलकर राख हो गया इनके पास इस समय खाने के लाला पड़े हैं। यह बहुत ही गरीब आदमी हैं। इनकी बदहाली की स्थिति देखकर मैं केवट राम जतन राम बिंद ₹1000 का सहयोग दिया हूं ताकि यह तत्काल अपने बच्चों के लिए कुछ खाने का इंतजाम कर सकें। देवनाथ बिंद के घर पर आग लगी घटना बहुत ही वृहद रूप की है !

जिसमें शासन प्रशासन जिला प्रशासन से मैं मांग करता हूं कि तत्कालीन इन्हें सहयोग राशि राहत के रूप में दी जाए।  मैं जनपद गाजीपुर के जिलाधिकारी महोदय एवं उप जिलाधिकारी महोदय से निवेदन के साथ अनुरोध करता हूं कि दैवी आपदा कोष से तत्काल देवनाथ बिंदु को राहत दी जाए। यदि शासन इनका सहयोग नहीं करेगा तो इनके सामने भुखमरी की स्थिति बनी हुई है। 


केवट राम जतन राम बिन्द, 

प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव, 
भारतीय मानव समाज पार्टी।

Post a Comment

0 Comments