गाजीपुर जिला अधिकारी का वादा भी निकला झूठा अब आमरण अनशन पर बैठेंगे बोधा जायसवाल दिया अल्टीमेटम
जखनियाँ गाजीपुर भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आन्दोलन के लिए सभी उच्च अधिकारीगण के यहाँ प्रत्रक जारी कर दिया गया है। यह पत्रक माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, श्रीमान् मंडलायुक्त वाराणसी मंडल वाराणसी, श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय गाजीपुर, श्रीमान् उपजिलाधिकारी महोदय, गाजीपुर ,श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय जखनियां के यहा 03/12/2020 ई0 को आमरण अनशन का पत्रक दे दिया गया। सभी उच्च अधिकारीगण के यहाँ भारतीय डाक विभाग के द्वारा पत्रक भेज दिया गया हमारे इस जन आन्दोलन में श्री राजकुमार सिंह एवं मातृभूमि जखनियां के संयोजक श्री नीरज सिंह अजेय ,एवं बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष श्री बेद प्रकाश पांडेय जखनियां एवं भारतीय C P M पार्टी समाज वादी पार्टी एवं अन्य जिले के समाजसेवी इस भ्रष्टाचार के जन आन्दोलन में समर्थन देने को तैयार है। हम बोधा जायसवाल समाज सेवी सभी लोगों के अभारी है। इस जनहित के लड़ाई में हमारा साथदेने के लिए जय हो स्वामी सहजानन्द सरस्वती।
बताया जाता है कि आर .टी .आई. एक्टिविस्ट बोधा जायसवाल अपने ही गांव आदर्श देवा गांव में ग्राम प्रधान दुखनी देवी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जब्बार अंसारी द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आंदोलन चला रहे हैं। जिसमें कई बार उन्होंने क्रमिक अनशन ,भूख हड़ताल किया। लेकिन हर बार उच्च अधिकारी अपनी चुपड़ी ,चुपड़ी बातों से उनको आंदोलन स्थल से मनाया और उठाया ।अभी विगत लगभग 20 दिन पहले बोधा जायसवाल को भूख हड़ताल से गाजीपुर स्थित सरजू पार्क से जिलाधिकारी एमपी सिंह ने उठवा कर 4 दिन का समय मांगा था ।बोधा जायसवाल ने 8 दिन का समय दिया ।लेकिन अधिकारियों की वही रटी- रटाई भाषा जांच कर आख्या में ही मस्त रहते हैं। फिर आगे क्या हुआ इसका उनके मातहत या बताते नही या उनकी दिलचस्पी नही रहती या इस खेल में खूद सम्मिलित रहते है। यह समझ से परे है ।जिससे हर जगह भ्रष्टाचार की बू आती है ।आखिर इसके पीछे किसका हाथ है। यह भी समझ से परे है ।आजादी के 70 साल बाद भी इस देश में काले -कारनामे करने वाले अंग्रेज बैठे हुए जिनकी कलई खुलना आवश्यक है ।
इसी क्रम में बोधा जायसवाल ने रजिस्टर डाक से सभी उच्च अधिकारियों को अपने आंदोलन के बारे में सूचना प्रेषित करते हुए दिनांक 3 दिसंबर 2020 ई0 को पुनः सरजू पार्क गाजीपुर में आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान कर दिया है।
0 Comments