Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

नेक पहल खिलाड़ियों ने शपथ लिया



 नेक पहल ,खिलाड़ियों ने शपथ लिया 
Byखान अहमद जावेद
उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर ll
जनपद का प्रसिद्ध मुस्लिम बाहुल्य गांव सभा ओसियां फुटबॉल स्टेडियम मैं अल अंसार हिंद स्पोर्ट्स क्लब इंडिया के तरफ से समस्त युवा एवं उभरते हुए खिलाड़ियों की एक मीटिंग बुलाई गईl इस अवसर पर समस्त खिलाड़ियों को शपथ दिलाया गया कि अपने पुराने खोए हुए गरिमा और शान को पुनः प्राप्त करना हैl इसके लिए हम सब मिलकर कार्य करेंगे साथी शिक्षा और खेल पर विशेष ध्यान देते हुए समाज को अपराधिक गतिविधियों एवं असामाजिक गतिविधियों से मुक्त करेंगेl
खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिला साथी उभरते हुए खिलाड़ियों में काफी जोश देखने को मिला और अब सभी बच्चे अपने शिक्षा और स्वास्थ्य की तरफ विशेष ध्यान देने की प्रतिज्ञा लियाl इस अवसर पर विशेष करके पूर्व बीएसएफ कमांडेंट रफी खान ,नेता तबरेज खान, नेता हिसामुद्दीन खान. इब्राहिम खान .असगर अंसारी .औरंगजेब अंसारी और फुटबॉल कोच के हैदर अली खान के साथ बहुत से खिलाड़ी जिस में फुटबॉल, कबड्डी खो-खो , बॉक्सिंग आदि के खिलाड़ी मौजूद थेl
स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए जो कमी है उसको भी समस्त नेताओं ने दूर करने की अपने तरफ से प्रयास करने का आश्वासन दिया lयहां पर यह उल्लेखनीय है की इस क्षेत्र में अच्छे खिलाड़ियों की पैदा होने की अपार संभावनाएं हैं lयदि उभरते हुए बच्चों को विशेषकर 14 साल से 16 साल के बच्चों को स्टेडियम में थोड़ी बहुत सुविधाएं विशेषकर फिजिकल इक्विपमेंट्स एवं किड्स दे दिया जाए तो यहां के खिलाड़ी इस क्षेत्र के खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं l
इस अवसर पर अल अंसार हिंदी स्पोर्ट्स क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम0डब्ल्यू 0 अंसारी ने तमाम खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि बच्चों को हर तरह की सुविधाओं के लिए प्रयासरत रहेंगे और तमाम खिलाड़ियों को आश्वासन दिया की समस्त खिलाड़ियों को सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी l

Post a Comment

0 Comments