जनपद गाजीपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भी देशब्यापी मजदूर हड़ताल ,किसानों के दिल्ली कूच के समर्थन मे प्रदर्शन सम्पन्न By,खान अहमद जावेद उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुरl जनपद का क्षेत्र जखनियां ,जमानियां,करन्डा, सैदपुर मे प्रदर्शन करके किसान आन्दोलन और मजदूर हड़ताल का सक्रिय समर्थन क्याl जमानियां मे आन्दोलन का समर्थन में प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा,देश भर के किसान तीन काला कानूनो ं के खिलाफ विजली बिल 2020 माफ करने 2021 तक वसूली पर रोक लगाने ,समेत कम्पनीराज के खिलाफ ,लाखो की तादात में दिल्ली कूच कर रहे हैl मोदी सरकार और खट्टर सरकार उनकी माॅगो को सुनकर हल करने के बजाय दमन पर उतारू है lभाकपा (माले) किसान संगठन गिरफ्तार नेताओ को तत्काल रिहा करने की माॅग करती है l उन्होने यह भी कहा कि सरकार कागजों मे धान खरीद रही है lजिले मे कहीं भी क्रय केन्द्र नही खोला गया lइससे खाद्य सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया है lकिसान क्रय न खुलने से एक हजार रूपया कुन्तल धान बेचने को मजबूर है lजबकि सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य 1868 प्रति कुन्तल है lएम एस पी से कम दाम पर खरीद करने वालो को दंडित करने की माॅग उठाई ा उन्होने कहा कि रिकार्ड तोड़ बेरोजगारी,व कमरतोड़ मॅहगाई के बीच मोदी सरकार के 4 श्रम कोड कानूनो ,कम्पनी राज नीजीकरण और देश के संसाधनों को बेचने तथा संविधान और लोकतंत्र और लोकतंत्र पर हमले के खिलाफ ,खेती किसानी छीन लेने और देश के खादय असुरक्षा पैदा करने वीले तीन काले कानूनो को रदद करने की माॅग उठाई जखनियां में जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि तहसील के गोदाम मे अनाज सड़ गयाl उसमे कीडे़ जब पड़ गये गरीबो को खाने के दिया गयाl योगी सरकार के अधिकारियो मे मानवता नाम की चीज नही रह गई है lवह लाॅकडाउन मे कोई गरीब भूखा न सोए गरीबो मे मुफ्त मे बाॅटने के लिए आया था वह सड़ गयाl
0 Comments