Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने में समाजसेवियों में आई एकता

 भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने में  समाजसेवियों में आई एकता








अखिल भारतीय🇮🇳👳 क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह समाजसेवी आज दिनांक 26 नवंबर 2020 को आदर्श गांव देवा हम बोधा जायसवाल समाज सेवी  से मिलने के लिए पहुंचे श्रीमान जी हमारे सभी प्रार्थना पत्र को देखें एवं जिस जिस बिंदु पर भ्रष्टाचार हुआ है उसे भी देखें श्रीमान जी काफी संतुष्ट दिखे साक्षी में श्रीमान जी ने यह कहा कि 3 दिसंबर 2020 को सरजू पार्क में हम आपके साथ रहेंगे आपने गरीबों के हित के लिए लड़ाई लड़ा है हम आपके साथ हैं श्रीमान जी ने उप जिलाधिकारी महोदय जखनियां श्री सूरज यादव से भी वार्तालाप की श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय हमारी हर बातों को श्रीमान जी को बतलाया श्री राजकुमार सिंह समाजसेवी दिनांक 27 नवंबर 2020 को जिला अधिकारी महोदय श्री मंगला प्रसाद सिंह से भी मुलाकात करके इतना बड़ा भ्रष्टाचार का खुलासा करने का वादा किया श्रीमान जी ने यह कहा कि एक समाजसेवी 4 वर्षों से गरीबों के हक के लिए लड़ाई लड़ रहा है आपकी में इस लड़ाई को कौन रोक रहा है इसकी जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए गरीबों का हक गरीबों को मिल जाए हम बोधा जायसवाल समाजसेवी श्रीमान जी के बातों से काफी संतुष्ट  हुए अब गरीबों का हक हो सकता है मिल जाए हमें न्याय के लिए सकता है जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा इसी तरह जिले के सभी समाजसेवी एक हूं गरीबों का मामला हो उसे उठाएं और गरीबों का हक दिलवाए क्योंकि गरीबों के हक पर ही बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है जय हो स्वामी सहजानंद सरस्वती



 अमित गुप्ता की रिपोर्ट

9839893208



Post a Comment

0 Comments