एक समाजसेवी ने जिला अधिकारी महोदय एवं सभी समाजसेवियों का सम्मान रखा
आमरण अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता बोधा जयसवाल समाज सेवी को रात 7:00 बजे उपजिलाअधिकारी महोदय सूरज यादव जखनिया धरना स्थल सरजू पार्क पहुंचकर समाजसेवी से वार्तालाप किए एवं जिला अधिकारी महोदय के यहाँ हमें पेश करने का वादा किए समाजसेवी ने श्रीमान जी से यह कहा कि श्रीमान जी हमें अपने दरबार में बुलाकर ना तो हमसे कोई वार्तालाप किए ना तो हमारे दिए गए
प्रार्थना पत्र पर ध्यान दिये!
हम समाजसेवी सोशल मीडिया के द्वारा यह कह चुका था कि यदि हमें न्याय नहीं मिला तो हम आमरण अनशन करने को तैयार हैं इन्हीं सब बातों से आहत होकर हम समाजसेवी श्रीमान एल आयो इस्पेक्टर को एक सीबीआई को अवगत कराकर सरजू पार्क में धरने पर बैठ गए
हम समाजसेवी को श्रीमान उप जिला अधिकारी महोदय तत्काल जिला अधिकारी महोदय से वार्तालाप करने की बात कही हम समाजसेवी श्रीमान जी के कहने पर जिलाधिकारी महोदय जी के बंगले पर पहुंचकर अपनी आपबीती एवं भ्रष्टाचार के संबंध में वार्तालाप हुआ श्रीमान जी हमारी बातों से संतुष्ट हुए हमारे दस्तावेज को देखकर खुश हुए !
श्रीमान जी यह भी कहे कि हमें आप जैसे सिपाही की जरूरत है श्रीमान जी ने डीपीआरओ महोदय श्री रमेश उपाध्याय से सभी बातों को पूछा तो श्रीमान डीपीआरओ महोदय ने सभी तथ्यों को सही माना और यह भी कहा कि जो भी भ्रष्टाचार पकड़ा गया है सभी बिंदुओं की रिपोर्ट आ गई है सभी रिपोर्ट तैयार है कल आपके समक्ष पेश कर दी जाएगी भ्रष्टाचार हुआ है भ्रष्टाचार पकड़ा गया है तब श्रीमान जिला अधिकारी महोदय जी ने अभी से 4 दिन का समय मांग एवं समाजसेवी श्रीमान जी के सम्मान में 1 हफ्ते का समय दिया ! यदि 30 11 2020 तक हमारे द्वारा दिए गए आपत्ति पत्र के अनुसार बाकी सभी बिंदुओं पर जांच करके रिपोर्ट नहीं प्रेषित की गई तो हम समाजसेवी 3 दिसंबर 2020 को हम समाजसेवी सरजु पार्क में आमरण अनशन को बाध्य जाएंगे
यह सूचना हम समय के पूर्व ही दे रहे हैं !
सभी अधिकारीगण को सभी अधिकारीगण से हमारा नम्र निवेदन है कि हर बिंदुओं की जांच करके उचित कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि गरीबों का हक गरीबों को मिल सके श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जी को कोटि-कोटि चरण स्पर्श करते हैं इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने का आदेश दिए हैं भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा जय हो स्वामी सहजानंद सरस्वती l
अमित गुप्ता की रिपोर्ट
9839893208
0 Comments