Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म


 मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म 

By खान अहमद जावेद 

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर


मानवता के क्षेत्र में सदैव सक्रिय रहने वाली संस्था ऑल इंडिया पयामे इन्सानियत फोरम ग़ाज़ीपुर यूनिट* के साथियों द्वारा पूर्व की तरह आज भी दिनांक 21 नवम्बर 2020 दिन को शहर ग़ाज़ीपुर के एम.ए.एच.इंटर कॉलेज तिराहे पर मज़दूरों और राहगीरों के मध्य निःशुल्क चाय-बिस्कुट वितरित किया गया।

इसके उपरांत ग़ाज़ीपुर घाट स्टेशन के निकट आबाद मलिन बस्ती में फोरम के साथियों ने चाय-बिस्कुट वितरित किया और उनकी आर्थिक और सामाजिक जीवन को जाना-बूझा।इस झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले दशकों से ग़ाज़ीपुर में रह रहे हैं मगर सामान्य सुविधा से वंचित हैं,उन झुग्गी-झोपड़ी के रहवासियों की बड़ी हसरत है कि कोई हमें मकान बना कर दे दे तो हमारे ऊपर उपकार होगा,क्योंकि सर्दियों और गर्मियों के महीने में इन झुग्गियों में हमें बड़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है।

फोरम के वालंटियर्स ने बताया कि मानवता की सेवा ही हमारा उद्देश्य है और इस तरह मिलने-जुलने से हमें एक दूसरे की तकलीफों और आवश्यकताओं को समझने और उनके निराकरण में अपना हर सम्भव सहयोग प्रदान करने की प्रेरणा देते हैं।हम हर हफ्ते किसी नुक्कड़-चौराहे पर पुलिसकर्मियों,मज़दूरों और आम राहगीरों में निःशुल्क चाय-नाश्ता और पानी वितरित करते हैं।

फोरम अपने स्थापना दिवस से ही निरन्तर देशवासियों में आपसी प्रेम,सद्भावना और सौहार्द को सुदृढ़ करते हुए देशवासियों को राष्ट्रसेवा में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित करता आ रहा है। 

इस अवसर पर आबिद हुसैन,नजमुस्साकिब अब्बासी,अब्दुस्ससमद सिद्दीकी, समीर अहमद,रईस अंसारी,शाहनवाज सिद्दीकी,मुहम्मद अब्दुल्लाह, मुहम्मद सुलैमान आदि उपस्थित थेl


ताजा खबरों के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं

9839893208

Post a Comment

0 Comments