Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

ठंड में गरीब कमजोर असहाय को बांटा गया कंबल


 ठंड में गरीब कमजोर असहाय  को बांटा गया कंबल! 



*By.खान अहमद जावेद 

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर l

बेनजीर अंसार एजुकेशनल सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में आज दिनांक 21,11 2020 को हाजी अहमद अली अहाता मैं थाना दिलदारनगर अंतर्गत गांव उसियां में गरीब यतीम जो बहुत ही गरीब हैl उनको कंबल बांटने का प्रोग्राम किया गया और साथ ही उनको मिठाई बाटा गया lफिलहाल 50 कंबल बांटे गए और जो गरीब हैऔर कुछ गरीबों के घरों में कंबल भेज दिया गया l इस अवसर पर नेता शम्स तबरेज ,शमशेर गाजीपुरी , वरिष्ठ नागरिक और ढेर सारे खिलाड़ी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थेl इस अवसर पर सब ने मिलकर प्रतिज्ञा और आह्वान किया की किसी भी गरीब को इस गांव में ठंडक के प्रकोप को झूला नहीं पड़ेगा l 

इस अवसर पर एम डब्लू अंसारी पूर्व डीजीपी ने लोगों से कहा के हम सभी को गरीबों एवं मोहताजओं का ख्याल करना चाहिए अभी कोरोनावायरस खत्म नहीं हुआ है lजिस तरह से कोविड-19 में अपने आस-पड़ोस के लोगों के लिए मुसलमानों ने दिल खोलकर गरीबों की मदद की है lइस ठंडक में भी आगे बढ़कर हिस्सा लेंl गरीबों की सहायता करना सबसे उत्तम धर्म हैl



Post a Comment

0 Comments