Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

किसान अपने हक की लड़ेगे लड़ाई

 

By. खान अहमद जावेद द्वारा 

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर। विरोध करना अपना हक होता है l लेकिन विगत कुछ वर्षों से लगता है सभी अधिकतर राजनीतिक पार्टियों को सरकार के अच्छे काम नजर आ रहे हैं l इसलिए तमाम राजनीतिक पार्टियां खामोश बैठी हैं lलेकिन अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रब्यापी चक्काजाम के समर्थन मे ,किसान विरोधी तीनों कानूनो वापस लों,खेती किसानी में कम्पनी राज नही चलेगा,विजली बिल 2020 वापस लो,किसानों के धान खरीद की गारंटी करों आदि सवालों को लेकर लंका कार्यालय से मार्च निकाला रोडवेज बस स्टैन्ड के पास प्रशासन और पुलिस से नोकझोक के बाद माॅगों से सम्बंधित पत्रक सदर तहसीलदार को सौपा -







प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि देश की खेती किसानी वैसी ही खाद विजली पानी मॅहगा होने के चलते घाटे का सौदा बन गई है ऐसे ही समय में खेती किसानी को बहुराष्ट्रीय कम्पनियो के हाथों निलाम कर तथा तीन कृषि कानूनो लाकर किसानों के ऊपर एक और आफत का पहाड़ लाद दिया है किसानो के आय को दुगुना करने का वादा करके आई मोदी सरकार मे किसानों के फसल का कोई समर्थन मूल्य नही है किसानो को अपनी फसल बिचौलियो 1000 रूपये मे बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है सरकार की ओर धान खरीद की कोई गारंटी नही है उन्होने कम रेट पर खरीद को कानूनी दायरे मे लाने की माॅग के साथ किसान विरोधी तीनों कानूनो को रदद करने की माॅग उठाई -

सी पी आई के पूर्व विधायक और किसान सभा प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र यादव ने कहा कि लाॅकडाउन और खेती किसानी के संकट से जूझ रहे किसानों ग्रामीण मजदूरों के ऊपर बढा़ हुआ विजली बिल भेजकर डन्डे के बल पर वसूली की जा रही है उन्होने 2020विजली बिल को वापस लेने माफ करने तथा 2021 तक वसूली पर रोक लगाने , तथा किसानों से सभी तरह के कर्ज चाहे वह नीजी हो या सरकारी माफ करने की माॅग उठाई उन्होने कहा कि किसान अपनी जान दे देगे लेकिन ,कम्पनी राज के हवाले खेती को नही होने देगे उन्होने 26-27 नवम्बर कोपंजाब ,हरियणा पश्चिमी उतर प्रदेश के किसान दिल्ली को घेरे और उतर प्रदेश समेत देश भर मे किसान तहसील मुख्यालयों ,जिला मुख्यालयों को घेर किसान विरोधी तीनों कानूनो समेत 2020 विजली बिल को माॅग उठाई किसानो की इस लडाई मे गाजीपुर से किसानो से भारी संख्या मे जिला मुख्यालय समेत तहसील मुख्यालयो के घेराव को सफल बनाने का आह्वान किया ा

प्रदर्शन को जिलाध्यक्ष जनार्दन राम ,कृषि भूमि बचाओ मोर्चा के रामाश्रय यादव ,सुर्यनाथ यादव ,राजदेव यादव , गुलाबसिहं ,रामअवध राम ,अमेरिका यादव सीपीआई जिला सचिव ,भाकपा (माले) के जिला सचिव रामप्यारेराम अलावा ,मोती प्रधान ,आजाद यादव ,राजेश वनबासी ,रामअशीष बिंद ,सत्येन्द्र कुमार , कल्लनशाह , योगेन्द्र भारती , प्रमोद कुशवाहा ने सम्बोधित कियाl



अमित गुप्ता की रिपोर्ट

9839893208

Post a Comment

0 Comments