Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के युवा जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह के नेतृत्व



 आज 06-11-2020 को अखिल


  आज 06-11-2020 को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के  युवा जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह के नेतृत्व में  सादात ब्लाक  के बबुरा ग्राम सभा में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें सादात ब्लॉक के पदाधिकारियों के साथ साथ 







आसपास के ग्रामीण क्षत्रिय भाई भी एकत्र हुए जिन्होंने बैठक में क्षत्रिय एकता के बारे में और संगठन के विस्तार के बारे में चर्चा की वह अपने अपने विचार रखें बैठक को संबोधित करते हुए युवा जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब से यह संगठन बना है तब से संगठन का एक ही लक्ष्य है और उस लक्ष्य को लेकर के आगे चल रहा है और संगठन का लक्ष्य क्षत्रियों का एकत्रीकरण और इसी उद्देश्य से और संगठन के विचारों को आप लोगों तक पहुंचाना तथा संगठन के माध्यम से सभी छत्रिय भाइयों को एक झंडे के नीचे एकत्रित करना तथा हमारे समाज में जो विगत 30 वह 40 वर्षों से गिरावट आई है उसके कारणों को खोज कर उसको दूर करना तथा आपसी मनमुटाव को दूर कर आपस में मिलजुल कर एक जगह रहना यह संदेश देता है आगे उन्होंने कहा कि 





क्षत्रियों का इतिहास बहुत ही गौरवशाली है भले ही हमें इतिहास के पन्नों से गायब किया गया हो लेकिन आज का युग युवा का युग है और युवा जो चाहे वह कर सकते हैं आज हर एक युवा अपने मोबाइल के माध्यम से अपने गौरवपूर्ण इतिहास को पड़ सकता है तथा उसके बारे में अपनी जानकारी ले सकता है अपने विचारों को रख सकता है इस मौके पर उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि 



आप  अपने इतिहास अपने संस्कार अपने स्वाभिमान और अपने सामाजिक ऋण को समझते हुए उस मोबाइल के माध्यम से अपने अतीत को पहचानने की जरूरत है और अगर हम अपने इतिहास के बारे में जान गए और समझ गए तो हम लोग फिर से वही अपना मान सम्मान स्वाभिमान समाज में स्थापित कर पाएंगे और हम 



लोगों को गर्व होना चाहिए कि हम लोग पृथ्वी पर एक ऐसे प्राणी है जिसकी विशाद सदियों से चली आई है और सदियों तक दी जाएगी अतः आप लोग अपने आप को पहचानिए और संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाएं और लोगों को बताने का कार्य करिए कि हमारा एक लक्ष्य क्षत्रिय एकत्र हमारा एक झंडा एक बैनर एक मंच एक टॉट एक भात और उसी उद्देश को ले करके हमें आगे बढ़ना है और अपने आप को सामाजिक आर्थिक राजनीतिक रूप से मजबूत बनाना है और यह तभी संभव है जब हम लोग एक झंडे के नीचे आकर अपनी आवाज को बुलंद करें इसके उपरांत ग्रामसभा भाला बुजुर्ग पहुंचे जहां पर पिछले दिनों विश्वनाथ सिंह के छोटे भाई स्वर्गीय झब्लू सिंह कि कैंसर होने से मृत्यु हो गई थी वह पहुंच  कर शोक संवेदना व्यक्त की तथा कहा कि क्षत्रिय समाज पूरा इस दुख की घड़ी में आपके  साथ खड़ा है उसके उपरांत बहरियाबाद आकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की तथा उनका हालचाल लिया मौके पर इस मौके पर सादात ब्लाक अध्यक्ष पंकज सिंह मीडिया प्रभारी अमन सिंह गोलू जेपी सिंह अरविंद सिंह पंकज सिंह रजत राजपूत  उपाध्यक्ष आनंद सिंह मोनू सोनू सिंह ओंकार सिंह अमित सिंह  यादवेंद्र सिंह विपिन सिंह सत्यम सिंह  उत्कर्ष सिंह आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे l

Post a Comment

0 Comments