By : समाजसेवी बोधा जयसवाल की रिपोर्ट
गरीबों की हक की लड़ाई लड़ने वाले समाजसेवी बोधा जयसवाल पहुंचेंगे जिला अधिकारी के दरबार जानिए कब और कहां और कैसे l
सामाजिक कार्यकर्ता बोधा जयसवाल गरीबों की हक की लड़ाई लड़ने वाले सरकार के सामने गरीबों के हक के लिए अनेको बार आमरण अनशन किया!
न्याय न मिलने के कारण 15 अगस्त 2020 को आत्मदाह की सरकार को चेतावनी दी थी !
जिसके उपरांत सीडीओ श्री प्रकाश गुप्ता एवं डीपीआरओ अनिल सिंह के द्वारा दिनांक 9 जुलाई 2020 को समाजसेवी बोधा जयसवाल को विकास भवन गाज़ीपुर में तलब किया गया था !
समाजसेवी ने अधिकारियों के समक्ष भ्रष्टाचार की खुली चुनौती दिया !
जिसे सीडियो गाजीपुर ने स्वीकार किया!
समाजसेवी को आपत्ति पत्र दाखिल करने का 4 दिन का समय दिया 12 बिंदुओं का आपत्ति पत्र देने के बाद दिनांक 7 अगस्त 2020 को डीपीआरओ अनिल सिंह एडीपीआरओ रमेश उपाध्याय, डीपीआरओ असिस्टेंट बृजेश कुमार एडीओ पंचायत फ़ैज़ अहमद एवं ग्राम विकास अधिकारी (सिगरेटरी) अनिल दुबे
इन सक्षम अधिकारियों के समक्ष खड़ंजा और शौचालय की जांच की गयी
जिसमें हर बिंदुओं पर
अनियमतता पाया गया!
खड़ंजा के ऊपर ₹165317 रूपये रिकवरी का आदेश हुआ!
सरकार के तरफ से 218 शौचालय बनवाने का धन प्राप्त हुआ था !
जांच के दौरान केवल 103 ही शौचालय आधा अधूरा बना दिखाई दिया!
शेष 115 शौचालय धरातल पर दिखाई नहीं दिया!
शेष शौचालय बनवाने का समय 2 महीने का दिया गया
21 अगस्त 2020 को डीएम गाजीपुर के द्वारा 165317 रुपया रिकवरी व साथ ही में प्रधान का खाता सीज व सस्पेंड करनेेेे का आदेश हुआ !
समाजसेवी बोधा जयसवाल
ने महीनों समय बीतने के बाद कार्यवाही ना होने के कारण शौचालय निर्माण कार्य ना होने के कारण समाजसेवी ने 2 अक्टूबर 2020 को आमरण अनशन करने की घोषणा की सरकार के शासन व प्रशासन के द्वारा दिनांक 1 अक्टूबर को समाजसेवी को गिरफ्तार कर लिया गया!
थाना दुल्लापुर के प्रांगण में उप जिला अधिकारी जखनिया सूरज यादव एवं थानाध्यक्ष दुल्लापुर के समक्ष वार्तालाप होने पर उप जिला अधिकारी ने सभी बिंदुओं का निस्तारण के लिए 1 महीने का समय मांगा जिला अधिकारी के आश्वासन पर समाजसेवी ने जिला अधिकारी महोदय के सम्मान में 2 महीने का समय दिया!
23 अक्टूबर 2020 को एडीपीआरओ बृजेश कुमार के द्वारा शौचालय की जांच की गई जिसमें 75 शौचालय धरातल पर दिखाई नहीं दिया जिसका ₹900000 गमन दिखाई देता!
उप जिला अधिकारी के द्वारा दी गई समय सीमा समाप्त होने के उपरांत किसी बिंदु पर कार्यवाही ना होने की वजह से समाजसेवी बोधा जायसवाल ने पुनह आत्मदाह करने की घोषणा की! सभी अधिकारी गण आनन-फानन में एलआईयू स्पेक्टर गाजीपुर सुधीर दुबे जी के द्वारा 9 नवंबर 2020 को जिला अधिकारी के समक्ष पेश करने का डेट मिला!
गरीबों की हक की लड़ाई लड़ने वाले समाजसेवी बोधा जयसवाल पहुंचेंगे जिला
सभी अधिकारियों के संज्ञान में होने पर जिला अधिकारी महोदय के समक्ष बोधा जयसवाल समाज सेवी को 9 नवंबर 2020 को गरीबों के हक के लिए अपना सभी दस्तावेज को पेश करना है यदि न्याय नहीं मिलता है तो सरजु पार्क मे आमरण अनशन के लिए बाध्य हो जायेंगे!
इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी . और जनहित में जारी
By : समाजसेवी बोधा जयसवाल की रिपोर्ट
0 Comments