
By.खान अहमद जावेद
उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर lमुस्लिम समाज के समाजसेवियों एवं इनके मुस्लिम धर्मगुरुओं को भारत में जितना बड़ा मैदान है lदुनिया के किसी देश में नहीं है lइनको अपना कार्यक्षेत्र समझना चाहिए और एकजुट होकर कार्य करनी चाहिएl उसी एक कड़ी में जमानिया तहसील अंतर्गत मुस्लिम बहुल क्षेत्र
दिलदारनगर- समाजसेवा के जरिये गरीबों के दिलों मे अपनी अलग जगह बनाने वाले ऐनुल नबी खान ने ठण्ड आते ही गरीब लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए कम्बल वितरण करने का काम शुरू कर दिया है।बुधवार को सरैला स्थित अपने आवास पे समाजसेवी ऐनुल नबी खान ने ठण्ड से गरीबों असहाय को बचाने के लिए कम्बल वितरित किया।
इस दौरान समाजसेवी खान ने बताया कि वह हर वर्ष ठण्ड के दौरान गरीबों के घर-घर जाकर उन्हें कम्बल वितरित करते हैं। श्री खान ने बताया कि कम्बल वितरण का कार्य उनके द्वारा लगातार दो महीनों तक जारी रहेगा। उनकी टीम द्वारा गरीबों के घर-घर जाकर चिन्हित करने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि इस बार ज्यादा ठण्ड पड़ रही है। तो कम्बल वितरण के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था भी की जायेगी।
बताते चले कि समाजसेवी खान समाजसेवा के जरिये तमाम ऐसे नेक काम करते आ रहे हैं जिसके चलते वह गरीबों के दिल मे अपनी अलग जगह बना ली है।
इस अवसर पर ग्राम सभा सरैला, के अंगद मौर्या,कमला मौर्या, श्री भगवान मौर्य, मुरली मौर्या, डॉ अशोक श्रीवास्तव, मोहम्मद मेराज खान, सलाहुद्दीन खान, हाजी आफताब खान, सलाम खान, हाजी मेराज खान, गुलाम अशरफ, हाजी हारून खान, अनीश, गुलाबचंद राम, टेगरी राम, जवाहिर राम, लक्ष्मण राम, अनिल राम, नरसिंह राम, जुल्फिकार खान, जमील नई, मुन्ना नई, फिरोज नई, इमरान इस्तकार नाई, विजय, रेगा बनवासी, बदन बनवासी, गुड्डू बनवासी आदि लोग मौजूद रहे।
कुल लगभग 800 निर्धन व असहाय बुजुर्गों को कंबल वितरित किया गया। ऐसे में युवा समाजसेवी के हाथों कंबल पाकर बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे व बुजुर्गों ने युवा समाजसेवी ऐनुल नबी खान को ढेर सारी आशीर्वाद व शुभकामनाएं दिए । तथा उनके उज्जवल भविष्य की दुआएं भी दिए।
0 Comments