Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

समाजसेवी बोधा जयसवाल ने कह दी बड़ी बात!


 

 समाजसेवी बोधा जयसवाल ने कह दी बड़ी बात! 


हम बोधा जायसवाल समाजसेवी सभी क्षेत्र वासियों एवं गाँव वासियों से यह कहना चाहते हैं कि आप इस नाली को देखने का कष्ट करे हम समाजसेवी नाली के बाद एक लठ्ठा जमीन छोड़ कर अपना मकान🏠 बनाऐ है इस मकान पर बाहुबली जब्बार अंसारी के द्वारा हमारे उपर मुकदमा कायम किया गया है कि 

यह मकान🏠 नाली में बना है 

जखनियां के तहसीलदार महोदय श्री मनोज सिह जी से मिलने के बाद हम समाजसेवी के उपर दबाव बनाया जा रहा है! 

 कि आप बाहुबली से समझौता कर ले आप लोग एक ही बीरादरी के है श्रीमान जी को यह नहीं मालूम है कि हमारा बिपछी अंसारी बंधु है वह मुसलमान है हम समाजसेवी जायसवाल होने के नाते हिन्दू है ! 

यह भी एक सोचने का बिषय है हम समाजसेवी ने श्रीमान तहसीलदार महोदय से खुले शब्दों में कहा कि हम बाहुबली से समझौता नहीं कर सकते !


चाहे आप मकान भले ही तोड़वा दे जबाब आप को देना न्याय या अन्याय आप को करना है श्रीमान तहसीलदार महोदय बिना मौका मुयायना किए बिना हमारी बातों को सुने अपना आदेश सुरक्षित रखकर दिनांक 23/11/2020 की तारीख सुना दिए इससे यह शिद्ध हो रहा बाहुबली का श्रीमान जी से शौदा हो गया है श्रीमान जी के बातों से ही हम समाजसेवी को यह पता चल गया हम समाजसेवी आम जनता से यह कहना चाहते हैं कि न तो हम झुकेगे न तो समझौता करेंगे जब तक भ्रष्टाचार का खुलासा नहीं हो जाता गरीबों का हक नहीं मिल जाता हम समाजसेवी श्रीमान जी पुछा की पुरे भारत में सरकारी टियुबेल की नाली 18 लठ्ठा चौड़ी और लम्बाई मात्र 6 लठ्ठा होती है तो श्रीमान जी कुछ नहीं बोल सके बिना मौका मुयायना किए 

अपना फैसला लिखने जा रहे हैं इससे यह शिद्ध हो रहा है कि बाहुबली सभी अधिकारीगण को खरीद चुके हैं अब देखिए आगे क्या होता है जय हो भ्रष्टाचार! 


Post a Comment

0 Comments