Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

मेडिकल कैंप लगा बिहार और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर

 


मेडिकल कैंप लगा बिहार और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर

By.खान अहमद जावेद

lउत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुरll 

जनपद मुख्यालय से लगभग 46 किलोमीटर दूर शिवराई तहसील व थाना गहमर अंतर्गत मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बारा गांव में हाजी अबुल खान के हाते में बारा गांव प्रधान राबिया तबस्सुम के प्रतिनिधि मोहम्मद अकबर खान द्वारा दादा समद खान( पश्चिम) और दादा सिकंदर खान (पूरब) पूर्वजों के स्मृति में मेडिकल कैंप का आयोजन आज किया गयाl जिसमें काफी संख्या में गांव और अन्य दूसरे गांव के सभी समुदाय के मर्द, औरत, बच्चे पहुंच कर अपनी आंखों की जांच कराई गई l
इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद अकबर खान ने कहा कि चश्मा और ऑपरेशन का प्रबंध प्रत्येक वर्ष किया जाता है l इस तरह का कार्य वर्ष 2014 से चल रहा हैl पहले हम लोग बिहार के बक्सर मैं ऑपरेशन कराया करते थेl लेकिन अब दिलदार नगर में इसकी व्यवस्था कराई गई है lदिलदारनगर तमाम मरीजों को अपनी गाड़ी से भेजा जाता हैl एवं उनके नाश्ते से लेकर दोबारा यहां तक आने का प्रबंध किया जाता हैl 

उन्होंने यह भी कहा यह ऑपरेशन कैंप या मेडिकल कैंप अपने दो पूर्वजों दादा समद खान और दादा सिकंदर खान के स्मृति में यह सब किया जाता है l जिनकी हम सब संतान हैंl

उन्होंने यह भी बताया कि को भी कोविड--19 होने के कारण यह पहला मेडिकल कैंप था lजबकि सभी बीमारियों की जांच पड़ताल के लिए प्रत्येक वर्ष कोलकाता से 8 -10 प्रकार के विशेषज्ञ डॉक्टर आकर साल में दो-तीन कैंप जरूर लगाए जाते हैं यह l यह मेडिकल कैंप भी दादा शमद खान और दादा सिकंदर खान के नाम से किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments