राष्ट्रव्यापी किसानों के आंदोलन के समर्थन में शहीदी धरती मुहम्मदाबाद के लोगों ने किसान विरोधी कानून का पुतला पुतला दहन तहसील मुख्यालय मोहनदाबाद पर किया गया क्षेत्रीय किसानों ने सलेमपुर दाउदपुर विट्ठल मोर बाजार होते हुए तथा अपने मांगों के समर्थन में नारा लगाते हुए तहसील मुख्यालय मोहम्मदाबाद पहुंच कर पुतला दहन कर विरोध सभा किया
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदा यादव ने कहा कि सरकार में बैठे हुए लोग एसी के कमरों में बंद हैं वहीं पर अन्नदाता इस शीतलहरी में दिल्ली की सड़कों पर खुले आसमान के नीचे बैठने पर मजबूर हैं जो सबका विकास का नारा देने वाली सरकार के मुंह पर करारा तमाचा है उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर धान क्रय केंद्रों पर किसानों का तरह तरह का उत्पीड़न अधिकारी कर रहे हैं खरीद की प्रक्रिया जटिल करके छोटे किसानों को अपना धान ओने पौने दामों में बेचने पर विवश किया जा रहा है जो बहुत ही दुखद है उन्होंने क्रय केंद्रों पर क्रय करने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने धान की बोरियां पर्याप्त मात्रा में सभी केंद्रों पर उपलब्ध कराने तथा रजिस्ट्रेशन के बाद 3 दिन के अंदर किसानों का धान खरीद करने की मांग कियाउन्होंने प्रधानमंत्री से किसान विरोधी विरोधी तीनों बिलों को रद्द करने की मांग किया जनमोर्चा के नेता विजय रागनी कहा कि सरकार किसानों की बात फायदे कि नहीं करना चाहती है बल्कि वह कारपोरेट घराना को फायदा पहुंचाना चाहती है उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठे किसानों के साथ पूर्वांचल के किसान भी साथ हैं और दिल्ली पहुंचने के लिए रणनीति बनाई जा रही है युवा किसान नेता मुन्ना यादव ने कहा किसरकार कृषि का निजीकरण करके किसानों को बदुआ मधुर बनाने की साजिश कर रही है जिसको पूर्वांचल की किसान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे हम सब लोग निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं प्रगतिशील किसान रविंद्र सिंह ने कहा कि यह किसान आंदोलन हमारी पेट और जमीन से जुड़ा हुआ है सरकार अपनी हट त्याग कर किसान विरोधी बिल को रद्द करें सगीर अहमद ने कहा कि सरकार किसान विरोधी है और अदानी अंबानी समर्थक है उन्होंने पूर्वांचल के सभी किसानों को संगठित होकर आवाज उठाने का आग्रह किया फूलमती प्रधान ने पंचायत प्रतिनिधियों से किसान आंदोलन के समर्थन में आवाज बुलंद करने का आह्वान किया और उन्होंने कहा कि अगर हम अभी नहीं चाहते तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी
सभा को चंद्रपति यादव मनोज कुशवाहा राजेश अनवर प्रधान राम अवतार राम मुन्ना यादव रविंदर सगीर आमद संतोष महेंद्र यादव हंसी उजाला बब्बन वकील यादव रामाशंकर झाडूराम मुसाफिर कुशवाहा शिवली राजभर नदीश सूर्यनाथ शेषनाथ आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम के अंत में नवीस ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया
0 Comments