Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

किसानों के लिए बड़ी खबर





 राष्ट्रव्यापी किसानों के आंदोलन के समर्थन में शहीदी धरती मुहम्मदाबाद के लोगों ने किसान विरोधी कानून का पुतला पुतला दहन तहसील मुख्यालय मोहनदाबाद पर किया गया क्षेत्रीय किसानों ने सलेमपुर दाउदपुर विट्ठल मोर बाजार  होते हुए तथा अपने मांगों के समर्थन में नारा लगाते हुए तहसील मुख्यालय मोहम्मदाबाद पहुंच कर पुतला दहन कर विरोध सभा किया

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदा यादव ने कहा कि सरकार में बैठे हुए लोग एसी के कमरों में बंद हैं वहीं पर अन्नदाता इस शीतलहरी  में दिल्ली की सड़कों पर खुले आसमान के नीचे बैठने पर मजबूर हैं जो सबका विकास का नारा देने वाली सरकार के मुंह पर करारा तमाचा है उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर धान क्रय केंद्रों पर किसानों का तरह तरह का उत्पीड़न अधिकारी कर रहे हैं खरीद की प्रक्रिया जटिल करके छोटे किसानों को अपना धान ओने पौने दामों में बेचने पर विवश किया जा रहा है जो बहुत ही दुखद है उन्होंने क्रय केंद्रों पर क्रय करने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने धान की बोरियां पर्याप्त मात्रा में सभी केंद्रों पर उपलब्ध कराने तथा रजिस्ट्रेशन के बाद 3 दिन के अंदर किसानों का धान खरीद करने की मांग कियाउन्होंने प्रधानमंत्री से किसान विरोधी विरोधी तीनों बिलों को रद्द करने की मांग किया जनमोर्चा के नेता विजय रागनी कहा कि सरकार किसानों की बात फायदे कि नहीं करना चाहती है बल्कि वह कारपोरेट घराना को फायदा पहुंचाना चाहती है उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठे किसानों के साथ पूर्वांचल के किसान भी साथ हैं और दिल्ली पहुंचने के लिए रणनीति बनाई जा रही है युवा किसान नेता मुन्ना यादव ने कहा किसरकार कृषि का निजीकरण करके किसानों को बदुआ मधुर बनाने की साजिश कर रही है जिसको पूर्वांचल की किसान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे हम सब लोग निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं प्रगतिशील किसान रविंद्र सिंह ने कहा कि यह किसान आंदोलन हमारी पेट और जमीन से जुड़ा हुआ है सरकार अपनी हट त्याग कर किसान विरोधी बिल को रद्द करें सगीर अहमद ने कहा कि सरकार किसान विरोधी है और अदानी अंबानी समर्थक है उन्होंने पूर्वांचल के सभी किसानों को संगठित होकर आवाज उठाने का आग्रह किया फूलमती प्रधान ने पंचायत प्रतिनिधियों से किसान आंदोलन के समर्थन में आवाज बुलंद करने का आह्वान किया और उन्होंने कहा कि अगर हम अभी नहीं चाहते तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी

सभा को चंद्रपति यादव मनोज कुशवाहा राजेश अनवर प्रधान राम अवतार राम मुन्ना यादव रविंदर सगीर आमद संतोष महेंद्र यादव हंसी उजाला बब्बन वकील यादव रामाशंकर झाडूराम मुसाफिर कुशवाहा शिवली राजभर नदीश सूर्यनाथ शेषनाथ आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम के अंत में नवीस ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया


Post a Comment

0 Comments