Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

5 माह की गर्भवती काजल को कुदाल से 12 टुकड़ों में काट डाला दहेज के लिए देश की बिटिया को उतारा मौत के घाट

 चपरासी से टीटीइ बना तो मायके से 600000 लाने को कहा लाई ना तो 12 टुकड़े कर दिए।

कुदाल से काटा घर से 400 मीटर पर दफन किया चलाने का भी किया था प्रयास जानिए  क्या है मामला,

जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि 600000 दहेज के लिए ससुराल वालों ने 5 माह की गर्भवती काजल को कुदाल से 12 टुकड़ों में काट डाला शव जलाने का भी किया था प्रयास।

बाद में घर से करीब 400 मीटर दूर टुकड़ों में बटे शव को जमीन में दफन कर दिया घटना स्थल नालंदा जिला के हिलसा थाना के नोनिया बीगहा गांव की है।

21 साल की काजल पटना के सालिमपुर थाना के बिहटा गांव के अरविंद कुमार की बेटी थी शक होने पर मायके वाले 19 जुलाई को ही काजल के ससुराल गए तो देखा कि घर बंद है।

उसी दिन काजल के मायके वालों ने संजीत उसके पिता समेत सात लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज कराया था ।पर पुलिस सोई रही बुधवार को मायके वाले नोनिया बीघा गांव गए जहां शव दफन किया गया था।

वहां पहुंचे जमीन खोदकर टुकड़ों में बंटी लाश ढूंढा उसे थैले में जमा किया।

 काजल के भाई बंटी ने बताया कि 17 जुलाई की रात को आखिरी बार बहन से बात हुई।


 उसके बाद मोबाइल बंद आ रहा था।

19 जुलाई को काजल की ससुराल गए वहां से सभी फरार थे तभी हत्या का शक हुआ तो सोमवार को हिलसा थाना में काजल के पति ससुर समेत कई नामजद किया पर पुलिस ने कुछ नहीं किया।

ग्रेजुएशन कर रही काजल की पिछले साल ही हुई थी शादी 5 महीने से थी गर्भवती।


बख्तियारपुर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही काजल की शादी नोनिया बीघा गांव के संजीत कुमार से पिछले साल 27 जून को हुई थी काजल के भाई बंटी ने बताया कि शादी से पहले संजीत रेलवे में चतुर्थवर्गीय कर्मी था हाल में टीटीई में प्रमोशन हुआ है।

 उसके बाद से ही पति और ससुराल वाले काजल से छ लाख की मांग कर रहे थे मारपीट कर रहे थे आखिरकार हत्या ही कर दी।

काजल के पिता अरविंद कुमार का दिल्ली में छोटा-मोटा कारोबार है जबकि संजीत का पाप किसान है संजीत दो भाई है संजीत का बाप और भाई गांव में रहता है काजल की शादी से पहले ही उसके साथ की मौत हो चुकी है

अब पुलिस का दावा छापेमारी कर रहे हैं।

मायके वालों ने जब जमीन में दबे सौ बरामद किया तो पुलिस छापेमारी का दावा कर रही है हिलसा थानेदार श्याम किशोर सिंह ने बताया कि इस मामले की छानबीन हो रही है नामजदों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में हम जुटे हैं।







Post a Comment

0 Comments