Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रेन बट गई थी दो हिस्सों में

 दो भागों में बंटी सारनाथ एक्सप्रेस यात्रियों में मचा हड़कंप

छपरा से दुर्ग को जाने वाली 05159अप सारनाथ एक्सप्रेस करीम दीनपुर स्टेशन पर पहुंचने के पूर्व आउटर सिग्नल के पास दो भागों में बट गया।

जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया ट्रेन के चालक व गार्ड ट्रेन के दो भागों में बांटने की सूचना पाकर

भौचक में हो गए।

आनन-फानन में चालक द्वारा ट्रेन को रोककर इंजन सहित पीछे लाकर टूटे हुए भाग को जोड़कर आगे के लिए चलाया गया तब जाकर रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली।

छपरा से चलकर दुर्ग को जाने वाली जीरो 5159 सारनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चल रही थी इस ट्रेन का अगला ठहराव करीम दीनपुर रेलवे स्टेशन पर था जैसे ही यह ट्रेन करीमदिन पुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी पैनल के आउटर सिग्नल को क्रास कर आगे बढ़ी यह चलती ट्रेन दो हिस्सों में बट गई।

इस ट्रेन की बोगी संख्या 18818 व 18 125 के बीच का कॉलिंग बैंककुमप पाई सहित टूटकर अलग हो गया।

अगला हिस्सा पिछले हिस्से को छोड़कर लगभग डेढ़ सौ मीटर आगे निकल गया इसकी जानकारी जैसे ही ट्रेन के गार्र्ड आनंद कुमार तक हुआ।

इसकी सूचना चालक को दिया चालक ट्रेन को रोककर इंजन को पीछे लाकर टूटे हुए हिस्से को जोड़कर उसे फिर आगे स्टेशन पर ले गया इस बीच करीमुद्दीनपुररे स्टेशन पर यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग आधा घंटा देर से पहुंची।

इसका निर्धारित समय 9:25 पर है और यह 9,54 पर करीमुद्दीनपुर स्टेशन पर पहुंची।

करीमुद्दीनपुर स्टेशन मास्टर अनिल कुमार ने इस संबंध में बताया कि निर्धारित समय से आधे घंटे लेट या सारनाथ ट्रेन करीम दीनपुर स्टेशन पर पहुंची और 9:55 पर आगे गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

इसमें ना कोई दुर्घटना हुआ और ना कोई ट्रेन ही इसके चलते प्रभावित रही इस संबंध में पूछे जाने पर ट्रेन के गार्ड आनंद कुमार ने बताया कि तकनीकी कारणों से ट्रेन दो हिस्सों में बट गई थी जिससे जल्द ही ठीक कर लिया गया इस बीच लगभग आधे घंटे का समय लगा।










Post a Comment

0 Comments