मार्केटिंग इंस्पेक्टर के ऊपर कोटेदारों को शोषण करने का आरोप लगा है।
जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि तहसील क्षेत्र के पहाड़पुर तो फिर निवासी राम अवध सिंह यादव ने डीएम एमपी सिंह से लिखित शिकायत किया है उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया है कि बाराचवर के मार्केटिंग इंस्पेक्टर देवी शरण गौतम द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों का शोषण किया जाता है।
वितरण तिथि की अनियमित होने का विरोध करने पर विक्रेताओं संघ अभद्र व्यवहार किया जाता है।
शिकायतकर्ता ने विभागीय अधिकारी पर कार्यवाही के साथ ही स्थान पवित्र करने की मांग की है डीएम से पीड़ित कोटेदार राम अवध समेत बिरेंद्र राम नवल किशोर सिंह अनिल कुमार आदि ने बताया कि मार्केटिंग इंस्पेक्टर द्वारा मई में प्रचारित किया गया है कि डोर स्टेप डिलीवरी के ठेकेदार की मौत हो गई है जिसके चलते दुकानदारों को आने वाली होगी आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर ने यह प्रचारित कराया कि ठेकेदार ने इस्तीफा दे दिया है ऐसे में खुद के खर्च पर निकासी करानी होगी जिसके बाद दुकानदारों ने अपने खर्च पर निकासी कराया ।
इंस्पेक्टर ने कहा कि जो भी दुकानदार इस व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाता है तो उन दुकानदारों से खनन वितरण तिथि के अंतिम दिन निकासी कराई जाती है।
ताकि दुकानदार समय पर अपना वितरण पूरा ना कर सके वहीं इसके जरिए मार्केटिंग इंस्पेक्टर द्वारा ब्लॉक में जमकर लूटपाट की जाती है करीब 8 वर्षों से यह तैनात है आरोप लगाया कि दुकानदारों को धमकाया जाता है कि सागा पाली दयाल सिंह गांव के दुकानदार वीरेंद्र की तरह उन्हें भी एससी एसटी एक्ट में फंसा दिया जायेगा।
उन्होंने इंस्पेक्टर देवी शरण गौतम के इस रवैए के चलते उनका स्थानतरण करने की जिलाधिकारी से मांग की है गौरतलब है कि इसी तरह का शिकायत पत्र कासिमाबाद के बाराचवर ब्लॉक स्थित सागापाली दयाल सिंह गांव निवासी दुकानदार वीरेंद्र राम ने भी जिला अधिकारी को दिया है ।जि
अधिकारी के अलावा जिला पूर्ति अधिकारी जिला विपणन अधिकारी आरएफसी संभाग वाराणसी खाद्य रसद विभाग लखनऊ तक शिकायत की है।
देखते हैं इस मामले में जो उच्च अधिकारी है क्या कार्यवाही करते हैं।
0 Comments