भाई श्री कमलेश राम जी ने एक ऐतिहासिक कार्य किया है आज करीब करीब 10 बर्षो से विकलांग जनो के लिए ,उनकी जीतनी भी सराहना की जाय करें कम होंगी विकलांग जनो के की मांग को हमेशा सरकार के अधिकारीगण से मांग करते आ रहे हैं हम बोधा जायसवाल समाज सेवी आप को यह बताना चाहता हूं कि भाई कमलेश राम जी के पास कोई भी पुत्र एवं पुत्री नहीं है श्रीमान जी केवल पति-पत्नी है बिल्कुल गरीब परिवार से हैं लेकिन गरीब विधवा विकलांग जनों के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं हम समाजसेवी लगभग 5 बर्षो लगातार देखते चला आ रहा हुं भाई कमलेश राम जी से ही हम समाजसेवी को प्रेरणा मिली है संघर्ष करने के लिए बह हमारे प्रथम गुरु जी है भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने में हमारा उन्होंने पुरा समर्थन सहयोग दिया है वैसे तो हमारे प्रथम गुरु जब्बार अंसारी जी है उन्ही को पाकर हम समाजसेवी यहा तक पहुंचा हु और अपनी पहचान बनाई है कौन सा ऐसा अधिकारी या नेता गण हम समाज सेवी एवं भाई कमलेश राम जी को नहीं जानता और पहचानता है यह हम लोगों के संघर्ष का फल है और यह एक बहुत ही बड़ा धन है हर इंसान का सबसे बड़ा धन उसकी पहचान और उसकी ईमानदारी होती है हर ब्यक्ती अपने लिए मर रहा है हम दोनो ब्यक्ती दुसरे के लिए मर रहे हैं भाई कमलेश राम जी भाई राम बिजया चौहान जी संघर्ष करे हम समाजसेवी आप के साथ है अब कि बार आर पार सरकार के अधिकारीगण हम समाजसेवी के बातो का जबाव दे यदि हम गलत हो तो हमे जेल भेजने की कृपा करें हम समाज सेवी जेल जाने के तैयार हैं यदि इस लड़ाई में कोई अधिकारी दोषी है तो उस अधिकारी को जेल भेजने की कृपा करें ताकि सरकार के मंशा के अनुरूप भ्रष्टाचार मुक्त भारत एवं प्रदेश बन सके और माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का सपना साकार हो सके और गरीब विधवा विकलांग जनों का हक मिल सके विकलांग एकता जिन्दाबाद भाई कमलेश राम जिंदाबाद
यह रिपोर्ट समाजसेवी बोधा जयसवाल की कलम से
0 Comments