हम बोधा जायसवाल समाज सेवी राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारण संगठन के मंडल अध्यक्ष एवं जायसवाल सर्बवर्गीय महासभा के जिला मीडिया प्रभारी आम जनता को यह बताना चाहता हूं कि मृतक आशा जायसवाल हत्याकांड में चार हत्यारोपी के खिलाफ सदर कोतवाली गाजीपुर के द्वारा धारा 302 एवं 498ए के तहत नामजद एफआईआर हुआ था जिसमें मृतक आशा जायसवाल के पति आशुतोष जायसवाल दिनांक 08/06/2021 को सदर कोतवाली के द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है शेष नामजद हत्यारोपी की तलाश जारी है जेल में बंद हत्यारोपी आशुतोष जायसवाल के महान अधिवक्ता श्री राजकुमार जायसवाल रौजा गाजीपुर के द्वारा यह दोहा लिखा गया था की काठ की हाड़ी कब तक आग पर टिकेगी श्रीमान वकिल साहब के दोहा के जबाव में हम समाज सेवी ने यह लिखा था कि श्रीमान जी यह काठ की हाड़ी नहीं है यह साच की डाड़ी है हम समाजसेवी आम जनता को यह बताना चाहता हूं कि जेल में बंद हत्यारोपी आशुतोष जायसवाल की बेल दिनांक 29/09/2021 को C J M के आदेशानुसार हो गई है लेकिन न्यायालय में क्या खेल चल रहा है कि आज दिनांक 10/10/2021 तक आशुतोष जायसवाल जेल में ही है अभी जमानत नहीं हुई हम जायसवाल समाज सर्ववर्गीय महासभा के जिला मीडिया प्रभारी इसी तरह प्रतीदिन का अपडेट देता रहुगा सत्य परेशान होता है लेकिन पराजित नहीं होता है पैसे से हर चीज खरीदी जा सकती है लेकिन किसी का दिल नहीं खरीदा जा सकता है घमंडी का शिर हमेशा निचा होता है जैसे लंका पति रावण का अभी उच्च न्यायालय हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है जायसवाल एकता जिन्दाबाद
0 Comments