Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

आम जनता में खुशी की लहर

 महामहिम उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी व रिलायंस फाउंडेशन के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ कैम्प पूरे जनपद में निरंतर चलाया जा रहा है।

आज क़स्बा भितरी में अलग अलग छेत्र दो कैम्प का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से लगभग 380 से अधिक लोगो को निःशुल्क दवा वितरण किया गया।

भाजपा नेता व समाजसेवी सनाउल्लाह शन्ने  ने बताया कि इस तरह की सेवा बिना भेदभाव के आमजनमानस को बड़ी देती है।निःशुल्क स्वास्थ सुविधाओं से माध्य्म व अल्पआय वर्गों के लोगो बड़ी राहत मिलती है।मा0 मनोज सिन्हा जी का ग़ाज़ीपुर जनता से अटुट प्रेम आज भी जगजाहिर है लोकसभा हारने के बाद भी सभी जनपद में सभी सुविधाएं मुहैया करा रहे है।

निःशुल्क स्वास्थ कैम्प के माध्यम से सर्दी,जुकाम,बुखार खुजली,bp, अस्थमा इत्यादि का mmu 01 कुशल डा0 प्रमोद शर्मा फार्मासिस्ट सुनील कुमार नर्स संजू यादव

mmu 02 में डॉ0राज पांडेय नर्स पूजा यादव फील्ड मैनेजर शशि भूषण लोगों ने सफलतापूर्वक मरीज़ों का इलाज किया व निःशुल्क दवा वितरण किया गया।

स्वास्थ् कैम्प को देखकर आमजनता में खुशी की लहर देखने को मिलती है आम लोग इसकी सराहना करते है और महामहिम को ढेरो दुवाये देते है।

लोगो का कहना है इसतरह की योजना पूरे प्रदेश में चलाई जानी चाहिए।









Post a Comment

0 Comments