Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

हर जगह भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार कोई जांच क्या कराये

 07/08/2020 को आदर्श गांव देवा में इतना बड़ा भ्रष्टाचार राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारण संगठन के मंडल अध्यक्ष के द्वारा एवं तीन तीन डी पी आर ओ गाजीपुर के समक्ष पकड़ा गया लेकिन अभी आज तक कोई रिकवरी एवं गिरफ्तारी नहीं हुई जीस खणंजा पर सरकार ने दस हजार ईंट दिए थे उस खणंजा पर जांच के दौरान खुदाई के दौरान एक भी ईट नहीं मिली डी पी आर ओ गाजीपुर के द्वारा 165317 रूपए रिकवरी का आदेश भी हुआ लेकिन उस रिकवरी को ठंडा बस्ता में डाल दिया गया कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या लड़ाई लड़ेगा हम बोधा जायसवाल समाज सेवी ने पुरे जनपद वासियों एवं क्षेत्र वासियों एवं ग्राम वासियों के समक्ष दुध का दुध पानी का पानी करके दिया लेकिन हम समाज सेवी ने अपना ईमान नहीं बेचा अब यह मामला पुनः उच्च न्यायालय हाईकोर्ट में भेजा जाएगा सभी अधिकारीगण को इस विषय पर जबाब देना होगा अब आम जनता अपना अपना विचार व्यक्त करने की कृपा करें कहा तक सही है कहां तक गलत अपनी अपनी सुक्षाव देने की कृपा करें आज 18/10/2021 तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जबकि आज 15 महीना हो गया है जबकि इस विषय के गवाह वर्तमान जिलाधिकारी महोदय श्री मंगला प्रसाद सिंह जी एवं वर्तमान डी पी आर ओ महोदय श्री रमेश उपाध्याय जी है इन्होने ने ही यह जांच करके इस भ्रष्टाचार को पकड़ा था इस विषय पर वर्तमान जिलाधिकारी महोदय श्री मंगला प्रसाद सिंह जी से दिनांक 30/11/2020 को लगभग दो घण्टे तक बहस हुई श्रीमान जी का यह कहना था कि वर्तमान सी डी ओ महोदय गाजीपुर के आदेशानुसार यह जांच कराई गई है इस जांच को जिलाधिकारी महोदय जी मानने से इंकार कर दिए हम समाजसेवी का कहना है कि चोर चोरी करते पकड़ा गया माल भी बरामद हो गया वह भी सी डी ओ महोदय गाजीपुर श्री श्रीप्रकाश गुप्ता जी एवं डीपीआर ओ महोदय गाजीपुर श्री रमेश उपाध्याय जी के द्वारा आम जनता के बीच सात सदस्यीय टीम के द्वारा जांच कराई गई उसको वर्तमान जिलाधिकारी महोदय जी नहीं मानने को तैयार हैं हम समाजसेवी का यह कहना है कि आज 15 महीना बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई यह क्या हो रहा है आम जनता के पैसे का बंदरबांट हो रहा है लगता है कि एक योगी महाराज जी के राज़ में क्या हो रहा है हम समाजसेवी इस विषय पर माननीय मुख्यमंत्री जी के दरबार में दिनांक 31/08/2019 एवं 07/10/2019 को मिल चुका हूं माननीय मुख्यमंत्री जी के आदर्शों की भी धज्जियां उड़ाई गई है उच्च न्यायालय हाईकोर्ट के आदेशों की भी धज्जियां उड़ाई गई है आखिर कार आम जनता अब किस दरबार में जाए यह समझ में नहीं आ रहा है कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार के खिलाफ कितना एवं कितने वर्ष तक संघर्ष करेगा इससे लगता है कि नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है यदि आप को भारत में रहना है उत्तर प्रदेश में रहना है तो भ्रष्टाचार को सहना है यदि आप भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएंगे तो आप की आवाज बन्द कर दी जाएगी इस विषय को अधिक से अधिक शेयर करने की कृपा करें ताकि माननीय प्रधानमंत्री माननीय मुख्यमंत्री जी के कानो तक पहुंच जाए हम समाजसेवी श्रीमान माननीय जी आदेशानुसार लड़ाई लड़ा अब लगता है कि भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए हम समाजसेवी को की तो जेल भेजा जा सकता है की तो अपनी जान गंवानी पड़ सकती है हम समाजसेवी मरने के बाद भी जिन्दा रहेंगे क्योंकि एक बढ़कर एक ऐतिहासिक लड़ाई लड़ा इसका सभी जनपद वासियों एवं प्रदेश वासियों के समक्ष यह लड़ाई लड़ा हु गरीबों के हक के लिए जिसको राम नहीं मारेंगे उसको कोई नहीं मार सकता जय हो सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान की जय हो भ्रष्टाचार

यह जांच जब हुई तो मौके पर मैं वहां मौजूद था




Post a Comment

0 Comments