आज दिनांक 7 अक्टूबर 2021 को ब्लॉक जखनिया के वीडियो साहब श्री संदीप श्रीवास्तव जी गांव सभा डील्ला लगभग 1:00 बजे दिन में पहुंचकर गरीबों के दिए गए आवास का निरीक्षण किए जिन गरीबों के लिए हम बोधा जायसवाल समाज सेवी ने संघर्ष कर रहा था श्रीमान जी को हम समाजसेवी एवं अपने कर्मचारियों के ऊपर विश्वास न करते हुए स्वयं डिल्ला गाव पहुंच निरीक्षण किए निरीक्षण के दौरान सब कुछ सही पाया और गरीबों के आवास पर रोका गया बैंक एकाउंट को चालू करने का आदेश दिए गरीब जनता एक दम खुश हो गई किसी तरह हम समाजसेवी की इज्जत बच गई इसी बिन्दु को लेकर 11/10/2021 को गरीबों के साथ सरजू पार्क गाजीपुर में आमरण अनशन धरना पर बैठना था गरीबों का हक मिलने के कारण 11/10/2021को होने वाला आमरण अनशन कैन्सील करना पड़ रहा है यह जाच सच न्यूज़ जागो के द्वारा प्रकाशित किया गया था उसी का यह असर पड़ा है श्रीमान जी ने कहा कि किसी भी गरीबों से आवास के नाम पर एक रुपया कोई ग्राम प्रधान एवं कोई अधिकारीगण को एक रुपया सुबिधा शुल्क नहीं लिया जाएगा यदि कोई पैसा मांग रहा है तो श्रीमान जी के मोबाइल नंबर 7007521918 पर सूचना देने की कृपा करें उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी हम समाजसेवी गरीबों के हक के लिए हमेशा लड़ा हु और लड़ता रहूंगा जनहित में जारी
0 Comments