Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

अखिल भारती क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर श्री राजकुमार सिंह जी के


 प्रेस विज्ञप्ति

आज दिनांक- 27/11/2020 को अखिल भारती क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर श्री राजकुमार सिंह जी के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी गाजीपुर को एक पत्रक सौंपा इस मौके पर युवा जिलाध्यज ने बताया कि इसके पूर्व में भी मा0 जिलाधिकारी गाजीपुर को पत्रक के माध्यम से मॉग की गई थी कि गाजीपुर जनपद के करण्डा क्षेत्र में बाजरे की खरीद के लिए क्रय केन्द्र पर काटा लगाने की व्यवस्था की जाय। 






लेकिन अभी तक इसका कोई उपाय नही हुआ है। जिसकी वजह से विचौलियें इसका भरपूर फायदा उठा रहे है जहा पर बाजरे की सरकारी खरीद 2100/- रू0 पर कुन्टल है 

वही पर किसान विचौलियों को 1000-1200 में बेचने पर मजबूर है। जिससे  किसानों की भारी क्षति हो रही है। 

2-बहुत सारे पुराने धान क्रय केन्द्रो को बन्द कर नये क्रय केन्द्र चालू किये गये है जिसकी वजह से किसानो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें कुस्महीकलॉ क्रय केन्द्र बन्द होने से किसानो को काफी फजिहत का सामना करना पड़ रहा है तथा जहा क्रय केन्द्र चालू है, वहा पर काफी भ्रष्टाचार का बोल बाला है। अतः इसको संज्ञान में लेकर तत्काल दूर किया जाय। 

3- छूट्टा बेसहारा पशुओं की वजह से भी किसानों को काफी परेशानियों  का सामना करना पड़ रहा है इनकी वजह से गाजीपुर के किसानसब्जी की खेती करना बन्द कर दिये है जिससे आम जन को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है और दुर्घटनाये भी काफी हो रही है जिसकी वजह से लोगों का अन्ग भंग होने के साथ-साथ मृत्यु भी हो जा रही है। इससे पहलेभी जनपद के अन्दर कई बार धरना प्रदर्शन भी हुआ लेकिन इसकीकोई समुचित व्यवस्था नही की गई है।

अतः श्रीमान्‌ जी से निवेदन है की इन सारी बातों को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए इन समस्याओं को तत्काल 10 दिनों के अन्दर दूर किया जाय। अन्यथा संगठन की कार्यकर्ता एवं स्थानीय किसान इन समस्याओं को लेकर के धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। जिसकीसारी की सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर जिला महामंत्री विजय सिंह शेरू जिला संगठन मंत्री हर्ष सिंह जिला प्रचार मंत्री हैप्पी सिंह रघुराज सिंह जेपी सिंह पुष्कर  सिंह अंकुर सिंह शिवम सिंह सत्यम सिंह आदि मौजूद रहेl

Post a Comment

0 Comments