Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

तेजस्वी यादव पहुंचे गाजीपुर

 

बुधवार को बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के गाजीपुर में प्रथम आगमन पर दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल आकाश यादव के नेतृत्व में अंधऊ हवाई पट्टी पर पहुंच कर अपने नेता का माल्यार्पण  कर स्वागत कर अगवानी किए।बिहार विधान सभा प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थल गहमरी कुंज तुलसीसागर स्थित बिहार आजतक के पत्रकार उत्कर्ष सिंह के आवास पर दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र आकाश यादव व सपा युवा नेता अभिषेक यादव ने सामाजिक न्याय के महायोद्धा व राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जयंत जिज्ञासु द्वारा लिखित दी किंग मेकर: लालू प्रसाद की अनकही दास्तान पुस्तक भेंट की गई।उक्त अवसर पर  सत्येंद्र यादव राम प्रकाश राजभर अभिमन्यु यादव प्रशांत यादव पंकज यादव शाश्वत जायसवाल संदीप यादव मुमताज अंसारी ओमकार नितेश आदि लोग शामिल रहे ।





प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि "द किंगमेकर:लालू प्रसाद यादव की अनकही दास्तान" किताब अंततः हमारे बीच हाज़िर हो चुकी है।बड़े क़ुर्बत व तफ़सील से इस किताब को जयंत जिज्ञासु जी ने लिखा है।जितना वक़्त बीतता गया उतनी जिज्ञासा भी,बड़े इंतजार के बाद इसकी हाज़िरी लगी है।तथ्यों व संदेशों से भरी यह माला बड़ी कठिनाइयों के बावजूद अतुल्य शिद्दत के साथ पिरोई गई है।


  किताब भेंट करने वाले  प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि हर एक भारतीय (विशेष रूप से उत्तर भारतीय नागरिकों) को यह किताब पढ़नी चाहिए।आशा व पूर्ण विश्वास है कि ग़फ़लत की दौर में सकरात्मकता व नवउर्जा से लैश यह किताब चिरकाल तक समाजवाद व बहुजन विरोधी गुमगश्ती को तोड़ एक नया पैग़ाम देगी।


जिस लड़ाका को साज़िशन विवाद का पात्र बनाकर बहस की केंद्र बिंदु से दूर रखने हरसंभव कोशिश किया जाता रहा ,उसपर विस्तृत, तर्कशील ब्यौरा किताब के माध्यम से देना ऐतिहासिक कार्य है।इस हौसले को सलाम है। उम्मीद है कि किंगमेकर ने अपने अगली पीढ़ी के युवाओं में यही जज़्बा रखने का सपना देखा होगा।



 अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

9839893208

Post a Comment

0 Comments