Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

समाजसेवी को नहीं मिलेगा न्याय तो क्या करेंगे

 



हम बोधा जायसवाल समाज सेवी के अनशन के दौरान श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय जखनियां श्री सूरज यादव जी एवं डीपीआरओ महोदय श्री रमेश उपाध्याय एवं ए डी पी आर ओ महोदय साथ ही में एलआयु स्पेक्टर श्री सुधीर दुबे जी की अध्यक्षता में आदर्श गांव देवा में शौचालय की भौतिक जांच हेतु बोधा जायसवाल समाजसेवी को आमरण अनशन से उठाकर भौतिक सत्यापन के लिए देवा गाव भेजा गया भौतिक सत्यापन में आधी अधूरी जाच हुई है अभी शेष जांच दिनांक 4 दिसंबर 2020 को डीपीआरओ महोदय पुनः जांच करने के लिए देवा गांव आएंगे हम बोधा जायसवाल समाजसेवी रात 8 बजे से स्वामी सहजानन्द मिलन केंद्र में ही अनशन पर हूं जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम घर नहीं जाएंगे हमारा यह अनशन जारी रहेगा कल हम जनपद गाजीपुर में पुनः अपने अनशन बैठेंगे यदि हमें गाजीपुर में अनशन पर नहीं बैठने नहीं दिया गया तो यह हमारा अनशन इको पार्क लखनऊ में जारी रहेगा जब तक न्याय नहीं मिल जाता क्योंकि यह आर पार की लड़ाई है मैं पहले ही कह चुका हूं अभी नहीं तो कभी नहीं सभी क्षेत्र वासियों ग्राम वासियों को घबराने की जरूरत नहीं है यह एक तपस्या है स्वामी सहजानंद जी के आशीर्वाद से यह लड़ाई लड़ी जा रही है जय हो स्वामी सहजानंद सरस्वती


By बोधा जयसवाल

Post a Comment

0 Comments