गाजीपुर दुल्लहपुर आदर्श गांव देवा का ग्राम प्रधान निकला भ्रष्टाचारी
स्वामी सहजानंद जी की कृपा से भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ आखिरकार सत्य की जीत हुई सरकार के तरफ से 190 शौचालय मे केवल 105 शौचालय बना मिला 85/ पचासी शौचालय का घोटाला किया गया है सरकार द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई है ₹1020000 ₹ दस लाख बीस हजार रुपये की रिकवरी का आदेश होने जा रहा है जिसकी जांच रिपोर्ट आम जनता के समक्ष पेश कर रहा हूं आम जनता का आशीर्वाद हमें काम आया इसी तरह में आम जनता का साथ और सहयोग चाहिए भ्रष्टाचार का खुलासा होता रहेगा अभी भी हम बोधा जायसवाल समाज सेवी सरजू पार्क गाजीपुर में धरना पर बैठा हुआ हूं क्यों हमें आप आशीर्वाद दें ताकि हमें शक्ति मिले हम यह लड़ाई लड़ सके हम अकेले या लड़ाई लड़ रहा हूं यह सोचने का विषय है जब तक गरीबों का हक भी मिल जाता हम यह लड़ाई लड़ते रहेंगे जय हो स्वामी सहजानंद सरस्वती
0 Comments