Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्प के डसने के बाद हो गई मौत

 गाजीपुर दुल्लहपुर क्षेत्र के बिशनपुरा गांव निवासी नंदलाल राजभर 40 वर्ष सोमवार की देर शाम घर के बाहर अपने खेत में लगी भुट्टा को तोड़ रहे थे तभी पैर से कोबरा सर्प दब गया और तीन बार पैर में डंक मार दिया।

तत्काल चीख-पुकार सुनकर परिजन और पास पड़ोस के लोग पहुंचे उसके बाद सबसे पहले अमवा सती धाम ले गए तथा कुछ लोगों ने पैर को रस्सी से बांध दिया लेकिन उस रस्सी को ही खोलकर अमवा सती धाम ले गए फिर वहां से मऊ फातिमा अस्पताल ले गए थे जहां दम तोड़ दिए।

नंदलाल राजभर के मौत पर पत्नी शरावती देवी सहित लड़के संतोष पप्पू राजा रेखा गुड्डू का रो रो कर बुरा हाल था परिजनों को सांत्वना देने परधान हरिशंकर चौहान लेखपाल जोखन राम भाजपा नेता अशोक यादव सुरेंद्र यादव सहित अन्य लोगों ने मुआवजा के लिए शव थाने ले गए जहां पुलिस  ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



Post a Comment

0 Comments