सेवा में
महोदय
हम प्रार्थी बबलू जायसवाल पुत्र किशोरी लाल जायसवाल ग्राम भड़सर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर का मूल निवासी हूं महोदय निवेदन है कि बहन आशा जयसवाल पत्नी आशुतोष जायसवाल पुत्र उदय प्रताप जयसवाल होटल मधुर तरंग स्टेशन रोड निवासी प्रकाश नगर जनपद गाजीपुर के द्वारा 5 जून 2021 को फांसी लगाकर हत्या कर दी गई थी जिसकी सूचना हमें हमारी बहन के ससुर उदय प्रताप जी के द्वारा मिली उस समय हम परिवार के साथ दिल्ली में थे सूचना मिलते ही गाजीपुर आने की तैयारी में लग गए 6 जून 2021 को सायं 4:00 बजे तक आ गया जिसके उपरांत थाना कोतवाली गया और आशुतोष जायसवाल उदय प्रताप जायसवाल सुधा जयसवाल एवं अश्वनी जायसवाल के खिलाफ हत्या का एफ आई आर दर्ज कराई गई मृतक आशा जायसवाल को ठंडा घर में रखा गया था जिसे पोस्टमार्टम हेतु ले जाया गया पोस्टमार्टम कराया गया जिस पर मेरे बहन के पति आशुतोष जायसवाल को गिरफ्तार किया गया था और जेल भेज दिया गया लेकिन अन्य लोग फरार हो गए इसलिए उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है जिसके लिए पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर को एवं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री मानवाधिकार आयोग को रजिस्टर्ड पत्र दिया गया है कि अन्य लोगों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि हमें न्याय मिल सके लेकिन प्रशासन द्वारा हिला हवाली की जा रही है उनके होटल को सीज नहीं किया जा रहा है ताकि वह उपस्थित हो सके अतः आपसे निवेदन है हमारी बहन मृतक आशा जयसवाल को न्याय दिलाने के लिए हमारी सहयोग करने का कष्ट करें ताकि हम सदा आपके आभारी रहेंगे दिनांक 24 जून 2021 को उप जिलाधिकारी महोदय गाजीपुर एल आई ओ इंस्पेक्टर गाजीपुर के यहां सत्याग्रह धरना करने का आवेदन पत्र सुधीर सिंह जायसवाल के माध्यम से दिया गया था जिसमें हम प्रार्थी एवं हमारे भाई धर्मेंद्र जायसवाल जयसवाल समाज के जिला अध्यक्ष श्री राजेश जायसवाल जयसवाल समाज के युवा मंच के जिला अध्यक्ष श्री बबलू जायसवाल श्री बोधा जयसवाल समाजसेवी के द्वारा हस्ताक्षर किया गया था हम प्रार्थी को सुधीर सिंह जायसवाल जी के द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था, हम प्रार्थी को 20 लाख रुपया लेकर उदय उदय प्रताप से समझौता की बात कर रहे थे और आरोप-प्रत्यारोप हमारे ऊपर लगा रहे थे जबकि यह बात सरासर झूठ है हमारी बहन की हत्या हुई है हम खून का सौदा नहीं कर सकते न्यायालय को जो भी फैसला देना होगा देगा वह हमें मान्य है हम इस विषय पर कभी भी समझौता नहीं कर सकते है इन्हीं सब बातों को लेकर हम प्रार्थी दोबारा आपको आवेदन दे रहा हूं कि दिनांक 5 जुलाई 2021 को 11 बजे दिन में सरयू पार्क के गाजीपुर में सत्याग्रह व धरना संविधान के मुताबिक कोरोना 19 को देखते धारा 144 को देखते हुए सभी नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा जिसमें बबलू जायसवाल पुत्र किशोरी लाल जायसवाल सत्याग्रह व धरने पर बैठेंगे समर्थन में जयसवाल समाज के जिला अध्यक्ष, जयसवाल समाज के युवा मंच के जिलाध्यक्ष, एवं बोधा जयसवाल समाज सेवी, मौजूद रहेंगे निवेदक धर्मेंद्र जायसवाल बबलू जायसवाल पुत्र किशोरी लाल जायसवाल निवासी ग्राम बड़सर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर उत्तर प्रदेश संपर्क नंबर 87009373 05 , बोधा जयसवाल 8382 00 5 001
0 Comments