Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

गाजीपुर मरदह दबंगों की दबंगई के आगे सब बौने नजर आ रहे हैं

 गाजीपुर मरदह दबंगों की दबंगई के आगे सब बौने नजर आ रहे हैं।

यह मामला मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत घरिहा चंनखरा का है।

जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि चनखरा निवासी राम जन्म शर्मा का उन्हीं के पाटीदार लोगों ने रास्ता बंद कर दिया है और अब हालात यह है कि घर से निकलने के लिए अन्य दूसरा मार्ग नहीं है।


स्थानीय प्रशासन से सहायता न मिलते देख पीड़ित ने  डीएम और सीएम  से गुहार लगाई है।

पीड़ित का कहना है कि 16 जुलाई को दीनानाथ व शमशेर लल्लन पुत्र गढ़ स्वर्गीय विंध्याचल कृष्णा धर्मेंद्र पुत्र गण लल्लन शर्मा विजयी शर्मा पुत्र मुसाफिर शर्मा साकिन घरिहा थाना मरदह गाजीपुर के निवासी हैं।

हाथ में लाठी डंडा व धार धार हथियार के साथ एक साथ गोलबंद होकर रास्ता बंद कर दिये।

जो रास्ता दरवाजे से होकर खड़ंजा पर जाता था उसको ईट बालू सीमेंट से दीवार बनाकर बंद कर दिए तथा नाली जो घर से खड़ंजा के पास वाली नाली में गिरता है उसकी पाइप उखाड़ कर फेंक दिए।

पीड़ित ने मौके पर पहुंचकर उन लोगों को मना किए तो लोग भद्दी भद्दी गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देते हुए यह कहने लगे कि यहां से भाग जाओ नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार वालों को जान से मार देंगे।

जब हमने आज स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज मटे हूं कुलदीप शर्मा से इस मामले में बात की तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी कार्रवाई करने से मना कर दिया उन्होंने कहा कि पुलिस बेबस है जब सक्षम अधिकारी आएंगे और मारपीट होगी शांति व्यवस्था बिगड़ेगी तभी हम जाएंगे दोनों पक्ष मनबढ़ किस्म के हैं।

सवाल यह है कि क्या पुलिस प्रशासन इतना बेबस है कि किसी को आने जाने कि रास्ते के बंद होने के बाद आने जाने के लिए रास्ता तक नहीं दिला सकता।

 ऐसे ही कब तक घर के अंदर लोग रहेंगे।






Post a Comment

0 Comments