पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित कर बनारस कर दिया गया है.
अब इस स्टेशन का नाम हिन्दी में बनारस,अंग्रेजी में BANARAS तथा स्टेशन का कोड BSBS होगा. इसके साथ ही इस स्टेशन की नाम पट्टिका पर संस्कृत और उर्दू में भी इसका नाम अंकित किया गया है.
भुतपूर्व रेल राज्य मंत्री सांसद महोदय बर्तमान में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल महोदय धरती पुत्र विकास पुरूष मनोज सिन्हा जी के कर कमलो के द्वारा इतीहास को जिन्दा रख्खा गया है पुरे भारत में बनारस एक दर्शनीय स्थल है पौराणिक युगों से शिव 🌇नगरी बनारस नाम को जिन्दा रखा गया है हर हर महादेव 🙏😊।
0 Comments