Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

खतरे की घंटी सुने अमेरिका

 खतरे की घंटी सुने अमेरिका

भारत आए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी बिलंकन  ने  अफगानिस्तान के ताजा हालात पर चिंता जताते हुए वहां साझा रणनीति की जो जरूरत जताई उसकी पूर्ति कैसे होगी।

यह भी उन्हें बताना चाहिए अमेरिका को यह आभास होना चाहिए कि उसने अफगानिस्तान को एक तरह से अधर में छोड़ दिया है।

जो मुट्ठी भर अमेरिकी सैनिक वहां बचे हैं।

वह भी अगले माह के अंत तक लौट जाएंगे।

अमेरिकी सेनाओं के इस तरह अफगानिस्तान छोड़ने से ही वहां हालात खराब होते जा रहे हैं। और तालिबान बर्बरता के साथ मनमानी करने में लगा हुआ है।

अमेरिका ने जैसे अफगानिस्तान को अधर में छोड़ा वैसे ही वह इराक से भी अपनी सेनाएं बुलाने जा रहा है उसने यही काम वियतनाम में भी किया था और कोरिया में भी अमेरिका अफगानिस्तान में आतंकवाद का खात्मा करने के इरादे से आया था।

 लेकिन आज वह उसे एक तरह से उन तालिबान के हवाले करने जा रहा है जो न केवल खुद आतंकियों जैसी हरकतें कर रहे हैं बल्कि अलकायदा और ऐसे ही अन्य आतंकी संगठनों को संरक्षण भी दे रहे हैं यदि आप गाने स्थान पर फिर से तालिबान का कब्जा होता है तो इसके लिए अमेरिका ही जवाब दे होगा भले ही अमेरिका यह कह रहा हो कि वह तालिबान पर हवाई हमले जारी रखेगा लेकिन यह हमले तब कामयाब होंगे जब अमेरिकी सैनिक और उसके खुफिया तंत्र की अफगानिस्तान की जमीन पर मौजूदगी हो।

अमेरिका को यह पता होना चाहिए कि यदि तालिबान अफगानिस्तान पर हावी हो जाते हैं तो वहां ऐसी विदेशी ताकतों का वर्चस्व कायम हो सकता है जो इस पूरे क्षेत्र को त्रस्त कर सकती है इसका संकेत तालिबान नेताओं के चीन दौरे से मिलता है।

यह मानने के अच्छे भले कारण है कि चीन अफगानिस्तान में उस रिक्ता को भरने की फिराक में है जो अमेरिका के वहां से निकलने से उपजी है चीन ने तालिबान नेताओं को जिस तरह से अपने यहां बुलाया उससे यह भी स्पष्ट है कि वह उनका भरोसा जीतने और उनका सहयोग समर्थन करने की कोशिश में है।

इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि इसमें पाकिस्तान की सक्रिय भूमिका होगी।

 यदि तालिबान के वर्चस्व वाला अफगानिस्तान चीन और पाकिस्तान का खुला मैदान बनता है तो या भारत के साथ-साथ मध्य एशिया के देशों के लिए भी खतरे की घंटी होगी।

अमेरिका को खतरे की घंटी को अभी से न केवल सुनना चाहिए बल्कि ऐसे हर संभव प्रयास भी करनी चाहिए जिससे अफगानिस्तान सभ्य समाज के लिए खतरा बने तालिबान की जकड़न में ना फसने पाए यदि तालिबान अफगानिस्तान पर काबिज होते हैं तो इससे अमेरिका की साख को चोट पहुंचने के साथ उसकी विश्वासनीता भी घटेगी।

Post a Comment

0 Comments