Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

लड़की 15 साल से खा रही थी अपना ही बाल जानिए क्या है असली वजह

 मानसिक बीमार युवती 15 साल से खा रही थी अपने ही बाल

बरेली सुभाष नगर निवासी एक युवती के पेट से बालों का 2 किलो गुच्छा निकला ट्राई कोलोस्टोमेनिया नमक मनोरोग से पीड़ित वह युवती पिछले 15 साल से अपने ही बाल नोच कर खा रही थी 5 साल से उसके पेट में दर्द हो रहा था कहीं आराम नहीं मिलने पर निजी अस्पताल में ऑपरेशन किया गया शुक्रवार को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया 31 वर्षीय युवती को 5 साल से पेट में दर्द और तकलीफ थी परिजनों के मुताबिक उन्होंने निजी अस्पतालों के चक्कर कांटे काफी रुपए भी खर्च कर डाले लेकिन कहीं आराम नहीं मिला आखिर में जिला अस्पताल पहुंचे फिजिशियन को दिखाने पर उन्होंने सीटी स्कैन करने का सुझाव दिया 300 बेड अस्पताल में निशुल्क जांच की गई तो आमाशय में गुच्छे जैसी चीज नजर आई 22 सितंबर को चिकित्सकों ने उसे अस्पताल में भर्ती किया 26 को ऑपरेशन कर पेट से बालों का गुच्छा निकला डॉक्टर के पैनल में वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह डॉक्टर अंजली सोनी डॉक्टर मुग्धा शर्मा स्टाफ नर्स भावना मनोचिकित्सक डॉक्टर आशीष कुमार डॉक्टर प्रज्ञा महेश्वरी शामिल थी एमडीएस आईसी डॉक्टर अलका शर्मा के मुताबिक जिला अस्पताल में 25 वर्षों में ऐसा मामला पहली बार सामने आया है युवती की काउंसलिंग की गई फिलहाल में परिजनों के निगरानी में रखा गया

Post a Comment

0 Comments