Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

आचार संहिता लगते ही महिला के ऊपर हमला

 

 गाजीपुर . प्राप्त जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि सदर कोतवाली क्षेत्र के लंका मैदान बड़ी बाग गेट के पास एक मकान में किरायेदार के रूम में  रहरही आठ वर्षों से यह रहीं एक महिला के कमरे पर आधीरात को कुछ अवांछनीय तत्व अपने को पुलिस बताते हुए घुस गए और समान समेटने लगे और तोड़फोड़ करते हुए घर की टीवी आदि सामान तोड़ दिए बाकी गाड़ी में रखने लगे। महिला ने विरोध किया तो उसे भद्दी भद्दी गालियां दी और निर्वस्त्र करने की धमकी देते रहे। महिला के घर से ₹4000 नकदी समेत की आभूषण भी उठाने लगे तभी किसी तरह पुलिस को खबर मिली और पुलिस आनेकी भनक लगते ही नगदी ₹4000 और आभूषण लेकर भाग निकले भाग निकले। महिला ने अपनी तरफ से थाने में तहरीर दी है लेकिन अभी कोई कारवाई नहीं की है। महिला अपने और परिजनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और दरदर भटक रही है।




हुए बुलंद मामला गाजीपुर का हो जहां पर महिला को रात्रि में तीन अज्ञात सहित छह नामजद लो लोग उसके कमरे में रात्रि 11:00 बजे घुश कर उसके साथ अभद्रता मारपीट करने के साथ ही उसके सामान को तोड़फोड़ करना लेकिन पुलिस प्रशासन की कहीं न कहीं मिलीभगत से जैसे आचार संहिता लगाते ही अपराधियों के हौसले हुए बुलंद पूरा मामला गाजीपुर जनपद के लंका मैदान गेट नंबर 4 के सामने। ओम ज्वेलर्स मकान स्वर्गीय वीरा प्रसाद उनके पुत्र घनश्याम गुप्ता के मकान में हुई यह बात उच्च अधिकारियों डीआईजी एडीजी और पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के साथ-साथ थाना कोतवाली सूचना देने के बावजूद भी जैसे महिला को निर्वस्त्र करके मारा पीटा गया उसके सामान को थोड़ा-थोड़ा गया लेकिन पुलिस प्रशासन अब तक उनके संज्ञान में होने के बावजूद भी एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं हुई।



Post a Comment

1 Comments

  1. Best Casino Restaurants in Dallas, Georgetown, Lawrenceburg and
    Restaurants in Dallas, 전라북도 출장안마 Georgetown, Lawrenceburg, Lawrenceburg, 이천 출장안마 Lawrenceburg and Lawrenceburg. With over 20,000 restaurants on site, 삼척 출장마사지 we offer you the option 경주 출장안마 of 순천 출장샵

    ReplyDelete