सेल्समैन को लूटने वाला मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार शराब दुकान के सेल्समैन से हुई 4:30 लाख की लूट में शामिल लुटेरा बुधवार की बोर में देवल के पास लूट का बैग बरामद करने के दौरान दरोगा की पिस्टल छीनकर फरार करने लगा पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और पुलिस में गिरफ्तार कर उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया लुटेरे के पास से एक सरकारी पिस्टल 9 एमएम दो खोखा और और एक काले रंग के बाग से लूट का 1.55 लाख रुपया बरामद किया गया नगसर हॉल्ट थाना के रेलवे क्रॉसिंग के पास 21 अक्टूबर को दिनदहाड़े शराब की दुकान के सेल्समैन मनीष पांडे से चाकू से आतंकित तक 4:30 लाख रुपए की लूट हुई थी अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी जांच के दौरान तीन आरोपियों समीर उर्फ इरफान पुत्र इरशाद निवासी कस्बा जमानिया अरमान पुत्र सिद्दीकी कुरैशी निवासी कसाई मोहल्ला जमुनिया और शिवम कुमार पुत्र राजेश गोड़ निवासी गोड़सी मोहल्ला थाना जनमानिया का नाम प्रकाश में आया इनको पकड़ने के लिए पुलिस की संयुक्त टीम जांच कर रही थी जमानिया में एक बाइक और लूट के 1.55 लाख रुपए के साथ समीर पुत्र इरशाद को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में बरामद समीर उर्फ इरफान ने बताया कि वादी से लूटे गए बैग पासबुक को आधार कार्ड को सराहा मोड देवल पुलिया के पास फेंका है जिसके बाद पुलिया में बैग पासबुक व अन्य सामान बरामद करने के लिए बुधवार की सुबह में बदमाश को लेकर बताए गए स्थान पर लेकर पहुंची बताये गये स्थान की ओर पुलिस सामान तलाश कर रही थी कि अचानक उपसनिक्षक प्रेमनाथ श्रीवास्तव को एक बार ही धक्का देखकर समीर उनके सरकारी पिस्टल चलाकर झाड़ियां की तरफ भाग कर पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश समीर ने के बाएं पैर में गोली लगी घायल को सीएचसी भदौरा ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया
0 Comments