Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की खुली पोल

 






उल्टा चोर कोतवाल को डांटे मृतक आशा जायसवाल हत्याकांड में, यह देखिए राम राज्य में एक से बढ़कर एक फार्मूला सामने आ रहा है यह सब पैसे का खेल नजर आ रहा है जिसके ऊपर 302/198A का धारा लगी हो जिला जज ने जमानत याचिका खारिज कर दी हो उच्च न्यायालय हाईकोर्ट में जमानत न मिल रही हो उसी केश में  C J M गाजीपुर महोदय जी बेल दें रहे हैं वहीं पर माननीय मुख्यमंत्री जी के पोर्टल एक (I G R S ) पर पुलिस के द्वारा मृतक आशा जायसवाल के भाई बबलू जायसवाल को ही जेल में दिखा रही है आप के सामने सदर कोतवाली गाजीपुर के द्वारा पेश की गई यह रिपोर्ट देखने की कृपा करें जब की हम बोधा जायसवाल समाज सेवी एवं मृतक आशा जायसवाल का छोटा भाई बबलू जायसवाल दिनांक  05 जुलाई 2021एव 20 अगस्त 2021तथा 01 सितंबर 2021से लगातार 20 सितंबर 2021 तक आमरण अनशन धरना पर बैठे थे लेकिन कोतवाली पुलिस के द्वारा मृतक आशा जायसवाल के भाई बबलू जायसवाल को ही जेल में दिखा रही है इस विषय को पुरा जिला एवं पुरा प्रदेश तथा पुरा भारत देखा और जाना उसके बाद भी कोतवाली पुलिस माननीय मुख्यमंत्री जी के पोर्टल पर यह रिपोर्ट पेश कर रही है जबकि मृतक का भाई ने ही दिनांक 06/06/2021 को चार लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली गाजीपुर में एन सी आर दिया सदर कोतवाली गाजीपुर के द्वारा एफ आई आर दर्ज किया गया धारा 302 धारा 498 ए तहत मुकदमा कायम किया गया आशुतोष जायसवाल अभी आज भी जेल में हैं और तीन हत्यारोपी अभी भी फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए इतना बड़ा आमरण अनशन धरना अनेकों बार करना पड़ा शासन प्रशासन बार बार समय पर समय मांगती रही तीनों हत्यारोपी की गिरफ्तारी न करने के बजाय हिल्ला हवाली करती रही यही सब पैसे का खेल है पैसा फेको और तमाशा देखो वाली हाल है इस राम राज्य में माननीय मुख्यमंत्री जी को बदलाम किया जा रहा है यदि कोई गलती हो तो माफ करने की कृपा करें, लेकिन सत्य परेशान होता है लेकिन पराजित नहीं होता है सत्य की जीत होगी सत्यमेव जयते जायसवाल एकता जिन्दाबाद


Post a Comment

0 Comments