यह आप देखिए पैसे के बल पर एक गाजीपुर के जाने-माने होटल मधु तरंग गाजीपुर के मालिक उदय प्रताप जायसवाल एवं उनके पुत्र आशुतोष जायसवाल ने पैसे के बल पर शासन और प्रशासन को चुनौती दे रहा है और शासन और प्रशासन तमाशगीन बनकर देख रहा है मृतक आशा जयसवाल की हत्या हुए आज 7 महीना से ऊपर हो गए लेकिन अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई ना तो होटल सील हुआ ना तो कोई कुर्की नीलामी हुई आज भी पैसे के बल पर बचता चला जा रहा है यही सब आज के शासन प्रशासन में हो रहा है इतनी बड़ी ऑडियो वायरल होने के बाद भी शासन प्रशासन तमाशा देख रहा है इससे सिद्ध हो रहा है कि पैसा बोल रहा है वहीं पर एक समाजसेवी बोधा जायसवाल ने अपनी प्राणों की बाजी लगाकर
मृतक आशा जैसवाल को न्याय दिलाने का प्रयास कर रहे हैं वहीं पर मृतक आशा जयसवाल के भाई ने एक ऐतिहासिक कार्य किया है भारत की गरिमा को बचा कर रखा है एक भाई बहन का प्यार क्या होता है जो भारत की संस्कृत है उसे कायम रखा है हम सच न्यूज़ चैनल के माध्यम से बबलू जायसवाल को बहुत-बहुत बधाई देते हैं यदि किसी भी बहन को भाई मिले तो बबलू जैसा मिले बबलू जायसवाल जी एवं बोधा जयसवाल जी ने जो सरजू पार्क गाजीपुर गाजीपुर में कहा था उसी पथ पर चलकर कार्य कर रहे हैं लगता है कि मृतक आशा जायसवाल को न्याय मिल जाएगा और गाजीपुर में एक इतिहास लिखा जाएगा इसी तरह हर भाई अपनी बहन की रक्षा करें ताकि भारत की गरिमा बनी रहे भारत की नारी शक्ति कायम रहे और भारत की बहन बेटी सुरक्षित रह सके दहेज लोभियों को सज़ा मिल सके
0 Comments